लॉगिन

2017 सुज़ुकी एस-क्रॉस फेसलिफ्ट से पर्दा हटा, भारत में अगले साल होगी लॉन्च

भारत में एस-क्रॉस को लॉन्च हुए एक साल से ज्यादा हो चुका है। इसी कार के लॉन्च के साथ ही मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम डीलरशिप 'नेक्सा' की भी शुरुआत की थी।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 28, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • सुजुकी एस-क्रॉस के साथ कई इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे
  • इस कार को पेरिस मोटर शो में पेश किया जाएगा
  • भारत में इस कार को 2017 मध्य तक लॉन्च किया जाएगा
भारत में एस-क्रॉस को लॉन्च हुए एक साल से ज्यादा हो चुका है। इसी कार के लॉन्च के साथ ही मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम डीलरशिप 'नेक्सा' की भी शुरुआत की थी। हालांकि, इस कार को कंपनी के उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिली और बाद में कंपनी ने इसकी कीमतों में कटौती भी की थी। कीमतों में कटौती के बाद भी इस कार की बिक्री में कुछ खास उछाल दर्ज नहीं किया गया है। औसतन हर महीने इस कार के 2200 यूनिट बिक रहे हैं जिससे कंपनी काफी निराश है। इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी ने मारुति सुजुकी एस-क्रॉस के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने का फैसला किया है।
 
2017 suzuki s cross 827x510

2017 सुज़ुकी एस-क्रॉस को नया लुक दिया गया है। कंपनी ने एस-क्रॉस फेसलिफ्ट से पर्दा हटा दिया है और अब इस कार के बारे में कई जानकारी सामने आ गई हैं। एस-क्रॉस फेसलिफ्ट को मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा बोल्ड लुक दिया गया है। कार में नया फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट, टेललाइट में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कार के ग्राउंड क्लियरेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये 180mm का है।

कार की केबिन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें नया फैब्रिक और एक डबल स्लाइडिंग पैनारोमिक ग्लास सनरूफ लगाया गया है। 2017 सुजुकी एस-क्रॉस में सैटेलाइट नेविगेशन, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग प्रॉक्सिमिटी सेंसर और डुअल ऑटमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा डे-टाइम रनिंग लाइट और हीटेड डोर मिरर भी लगाया गया है।
 
2017 suzuki s cross 827x510

कार में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है वो है इसका इंजन। यूरोपियन मार्केट में लॉन्च होने वाली 2017 एस-क्रॉस में बूस्टरजेट इंजन ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड लगा है जो 111 बीएचपी का पावर और 170Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा ये कार 1.4-लीटर बूस्टरजेट इंजन के साथ भी आएगी जो 138 बीएचपी का पावर और 220Nm का टॉर्क देगा। भारत में ये कार 1.3-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध है। इस कार के भारतीय मॉडल में लगा 1.3-लीटर डीज़ल इंजन 89 बीएचपी का पावर और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन 118 बीएचपी का पावर देता है।

बताया जा रहा है कि एस-क्रॉस फेसलिफ्ट अगले साल के मध्य तक भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। अब देखना ये होगा कि एस-क्रॉस फेसलिफ्ट इस बार भारत में ग्राहकों को आकर्षित कर पाती है या नहीं।

फोटो साभार: Motor1.com
Calendar-icon

Last Updated on September 28, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें