carandbike logo

2019 मारुति सुजुकी बलेनो, वैगनआर का फ्यूल पंप में खराबी के कारण रिकॉल हुआ

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2019 Maruti Suzuki Baleno, WagonR Recalled Over Fuel Pump Defect
30 जुलाई से 1 नवंबर 2019 के बीच बनी दोनों कारों की 15,000 से अधिक युनिट इस रिकॉल से प्रभावित हुए हैं
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 24, 2024

हाइलाइट्स

  • फ़्यूल पंप मोटर की खराबी के कारण इंजन रुक सकता है या स्टार्ट करने में समस्याएँ हो सकती हैं
  • रिकॉल में बलेनो की 11,851 इकाइयाँ और वैगनआर की 4,190 इकाइयाँ हैं
  • 30 जुलाई से 1 नवंबर 2019 के बीच बने वाहन प्रभावित हुए हैं

मारुति सुजुकी ने फ्यूल पंप मोटर में खराबी के कारण बलेनो और वैगनआर हैचबैक की 15,000 से अधिक इकाइयों को रिकॉल किया है. 30 जुलाई से 1 नवंबर 2019 के बीच बनी बलेनो की 11,851 इकाइयां और वैगनआर की 4,190 इकाइयां वापस बुलाई गई हैं.

utqu6uno maruti suzuki wagonr 625x300 30 September 20

मारुति सुजुकी के लिए बलेनो और वैगनआर दोनों ही मजबूत बिक्री वाले वाहन रहे हैं

 

मारुति का कहना है कि ख़राब फ्यूल पंप कभी-कभी वाहन के इंजन को बंद कर सकता है या इंजन को चालू करने में समस्या पैदा कर सकता है. कार निर्माता ने कहा है कि कंपनी के डीलर वर्कशॉप प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क करेंगे और पार्ट रिप्लेसमेंट को मुफ्त में करेंगे.

 

यह भी पढ़ें: सुजुकी एस्कुडो, टॉर्कनाडो नाम भारत में ट्रेडमार्क किए गए

 

पिछले कुछ वर्षों में मारुति सुजुकी के लिए बलेनो और वैगनआर दोनों ही मजबूत बिक्री वाले वाहन रहे हैं. बलेनो हैचबैक को पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था. जबकि 2019 मौजूदा पीढ़ी की वैगनआर की बिक्री का पहला साल था.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल