carandbike logo

मारुति सुज़ुकी को मिली 2019 वैगनआर की 12,000 बुकिंग, कीमत Rs. 4.19 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2019 Maruti Suzuki Wagon R Bags Over 12000 Bookings
मारुति सुज़ुकी ने नई 2019 वैगनआर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.19 लाख रुपए रखी है जो कार के बेस वेरिएंट की कीमत है, टैप कर जानें बाकी मॉडल्स की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 23, 2019

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी ने भारत में अपनी नई जनरेशन 2019 वैगनआर लॉन्च कर दी है और पिछले मॉडल की तुलना में इस कार को काफी दमदार और एडवांस बनाया गया है. कंपनी ने इस टॉलबॉय हैचबैक को कंपनी के नए हार्टटैक प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और दिल्ली में इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.19 लाख रुपए रखी गई है जो कार के टॉप मॉडल के लिए 5.69 लाख रुपए तक जाती है. मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन 2019 वैगनआर की बुकिंग 11,000 रुपए टोकन अमाउंट के साथ इस महीने की शुरुआत में आरंभ की थी और कार ने इतने कम समय में 12,000 बुकिंग हासिल कर ली हैं.

    cq4qodls

    2019 वैगनआर की बुकिंग 11,000 रुपए टोकन अमाउंट के साथ इस महीने की शुरुआत में आरंभ की थी

    मारुति सुज़ुकी ने नई वैगनआर के आकार में बड़ा होने, मजबूत होने और ज़्यादा जगह होने का दावा किया है. 2019 वैगनआर अब 145mm चौड़ी और 25mm लंबी हो गई है. कंपनी ने नई वैगनआर को 3 वेरिएंट्स और 7 मॉडल्स में पेश किया है जिनमें LXI 1.0L, VXI 1.0L और VXI AGS 1.0L के साथ VXI 1.2, VXI AGS 1.2 ZXI 1.2 और ZXI AGS 1.2 शामिल हैं. मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन वैगनआर के टॉप मॉडल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 5.69 लाख रुपए रखी है. कार को 6 कलर्स - सुपीरियर व्हाइट, सिल्की सिल्वर के साथ 4 नए कलर्स - मैग्मा ग्रे, पर्ल नटमेग ब्राउन, पर्ल ऑटम ऑरेंज और पर्ल पूलसाइड ब्ल्यू शामिल हैं.

    l3aubu1o

    कार ने कम समय में 12,000 बुकिंग हासिल कर ली हैं

    मारुति सुज़ुकी ने 2019 में सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन में किया है और नई कार ज़्यादा दमदार 1.2-लीटर K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 82 bhp पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही कार के साथ फिलहाल दिया जा रहा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 67 bhp पावर और 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है. दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं और विकल्प के तौर पर 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मुहैया कराया गया है. नई वैगन आर में लगा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 21.5 kmpl और कार में लगा 1.0-लीटर इंजन 22 kmpl माइलेज देते हैं.

    ये भी पढ़ें : 2019 मारुति सुज़ुकी बलेनो फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, जानें कितनी अपडेट हुई हैचबैक

    4t8fpf6c

    2019 वैगनआर को कई हाईटेक फीचर्स से लैस किया है

    नई जनरेशन 2019 मारुति सुज़ुकी वैगनआर में बिल्कुल नया एक्सटीरियर दिया गया है जो नए डुअल-स्प्लिट हैडलैंप्स, क्रोम स्लेट वाली नई ग्रिल, इंटीग्रेटेड टर्न लाइट वाले ORVMs, नए वर्टिकल टेललैंप्स और रियर विंडस्क्रीन वाइपर्स से लैस है. सैगमेंट में मुकाबले को देखते हुए मारुति सुज़ुकी ने 2019 वैगनआर को कई हाईटेक फीचर्स से लैस किया है जिनमें मारुति का स्मार्टप्ले स्टूडियो दिया गया है. स्मार्टप्ले स्टूडियो के अंतर्गत स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वाहन की जानकारी के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल