2021 ऑडी S5 स्पोर्टबैक भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 79.06 लाख

हाइलाइट्स
ऑडी ने भारतीय बाज़ार में अपनी नई S5 स्पोर्टबैक फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी देश में एक्सशोरूम कीमत रु 79.06 लाख रखी गई है. जर्मनी की कार निर्माता ऑडी ने भारत में यह मॉडल कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट या कहें तो पूरी तरह आयातित रूप में लॉन्च किया है जिसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव और मर्सिडीज़-एएमजी सी 43 जैसी कारों से होगा. 2019 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में नई ऑडी S5 स्पोर्टबैक को पेश किया गया था.
S5 का मुकाबला BMW M340i एक्सड्राइव और मर्सिडीज़-AMG C 43 जैसी कारों से होगाAudi India मज़बूती से सिर्फ पेट्रोल कारों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रही है, कंपनी ने एस5 स्पोर्टबैक के साथ 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है जो 349 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और कार सिर्फ 4.5 सेकंड में यह 0-100 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. डिज़ाइन की बात करें तो S5 स्पोर्टबैक बहुत आक्रामक और स्पोर्टी डिज़ाइन वाली कार है जिसके लुक में निखार लाने के लिए पैने लुक वाले एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. इसके एलईडी टेललाइट्स भी काफी पतले हैं और कार पर जंचते हैं.
ये भी पढ़ें : carandbike Awards 2021: ऑडी ए8 एल बनी लग्ज़री कार ऑफ दी ईयर
सिर्फ 4.5 सेकंड में यह 0-100 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ लेती हैनई ऑडी S5 स्पोर्टबैक के अगले हिस्से में सिग्नेचर स्टाइल की बड़ी ग्रिल और 19-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनकी मौजूदगी कार को शानदार बनाती है. नई कार कंपनी की बाकी कारों के मुकाबले दिखने में बेहद आकर्षक है.
























































