2024 बजाज चेतक अर्बन ई-स्कूटर लॉन्च हुआ, कीमत Rs. 1.15 लाख
हाइलाइट्स
बजाज ने बाज़ार में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट चेतक अर्बन लॉन्च किया है. इसकी कीमतें रु 1.15 लाख से रु 1.21 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं जो स्कूटर के प्रीमियम वेरिएंट के बराबर ही है, हालांकि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं.
चेतक अर्बन चार रंगों में उपलब्ध है - इंडिगो मेटालिक, ब्रुकलिन ब्लैक, मोटे ग्रे और साइबर व्हाइट.
प्रीमियम पर दिए गए डिस्क सेट-अप की तुलना में चेतक अर्बन में आगे ड्रम ब्रेक का विकल्प भी मिलता है. अर्बन उसी 2.9 kWh बैटरी के साथ आता है लेकिन इसकी रेंज 126 किमी से कम होकर 113 किमी हो गई है. अर्बन में कम पावर वाला चार्जर भी मिलता है, प्रीमियम के 800W के मुकाबले 650W जो चार्ज समय को 3 घंटे और 50 मिनट से बढ़ाकर 4 घंटे और 50 मिनट कर देता है.
यह भी पढ़ें: बजाज पल्सर N160 सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट भारत में बंद हुआ
चेतक अर्बन की टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है जिसे 73 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकता है. जहां बेस अर्बन मॉडल में केवल एक राइड मोड और सीमित ऐप-आधारित फीचर मिलते हैं, वहीं टेकपैक मॉडल में स्पोर्ट मोड, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स मोड और ज़्यादा ऐप-आधारित फीचर्स दिए गए हैं.