carandbike logo

2024 मर्सिडीज-AMG GLE 53 कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.85 करोड़ से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2024 Mercedes-AMG GLE 53 Coupe Launched In India; Prices Start At Rs 1.85 Crore
फेसलिफ्टेड एएमजी जीएलई कूपे के बदलावों की बात करें तो इसके कैबिन में नई तकनीक के साथ टॉर्क में बढ़ोतरी की गई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 31, 2024

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़ बेंज़ ने भारत में अपनी GLE 53 कूपे की कीमतों का खुलासा कर दिया है, AMG GLE 53 4मैटिक की कीमत ₹1.85 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और 7,000+ कस्टमाइज़ विकल्पों के साथ कीमत ₹2.2 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है. कार मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग ₹14 लाख अधिक महंगी हो गई है, जबकि इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में बाहरी बदलाव बहुत कम हैं.

     

    यह भी पढ़ें: मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और एएमजी जीएलई 53 कूपे फेसलिफ्ट 31 जनवरी को होंगी लॉन्च

    Mercedes Benz GLE 53 AMG 28

    जीएलई के डिज़ाइन बदलाव की बात करें तो, जैसा कि हमने ऊपर बताया यहां दिखाने के लिए बहुत ज्यादा नहीं है, हालांकि, रेडिएटर ग्रिल का आकार थोड़ा बदल गया है और अब अधिक गोलाकार मिलता है. बोनट पर नया एएमजी लोगो है. अगले बम्पर का डिजाइन वही है लेकिन अनुपात बदल गया है, जोकि अब अधिक सीधा दिखता है. हेडलाइट का आकार भी समान है और यह नए सिग्नेचर डीआरएल के साथ एक मल्टीबीम हेडलाइट के साथ आती है. पीछे की बात करें तो बम्पर के डिज़ाइन में थोड़े बदलाव किये गए हैं.

    Mercedes Benz GLE 53 AMG 26

    कैबिन में स्टीयरिंग व्हील को बदला गया है और अब यह थ्री-स्पोक एएमजी है. डैशबोर्ड पर एक बड़ी स्क्रीन दी गई है, जिसमें सेंटर डिस्प्ले पर टच कंट्रोल्स मिलते हैं. मायबाक जीएलएस-प्रेरित एसी वेंट जीएलई 53 एएमजी पर शानदार दिखते हैं, लग्जरी कूपे में कुल चार 100W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं, जिनमें आगे और पीछे दो-दो हैं. सामने के कप होल्डर अब तापमान-नियंत्रित हैं, जिससे आप अपनी ड्रिंक को ठंडा और गर्म दोनों कर सकते हैं.

    Mercedes Benz GLE 53 AMG 21

    एएमजी जीएलई कूपे फेसलिफ्ट केवल 3.0-लीटर बॉय-टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आना जारी है. यह 6 सिलेंडर इंजन 429 बीएचपी की ताकत और 560 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है जो (+20 बीएचपी/200 एनएम बूस्ट) करता है. कार, 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 5 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड, 250 किमी प्रति घंटा है.

     

    प्रतिस्पर्धा की बात करें तो, अपडेटेड एएमजी जीएलई 53 कूपे ऑडी आरएस क्यू8 और पोर्श कायेन कूपे के निचले वैरिएंट जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल