carandbike logo

2024 मर्सिडीज-मायबाक़ जीएलएस 600 भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु. 3.35 करोड़

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2024 Mercedes-Maybach GLS 600 Launched In India At Rs 3.35 Crore
फेसलिफ़्टेड मायबाक़ जीएलएस को अधिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है और पुराने मॉडल की तुलना में दिखने में मामूली बदलाव हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 22, 2024

हाइलाइट्स

  • मौजूदा मायबाक जीएलएस से इसकी कीमत करीब रु.39 लाख ज्यादा है
  • कॉस्मेटिक और फीचर बदलाव मिलते हैं
  • पुराने मॉडल वाले 4.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में बदली हुई मायबाक़ जीएलएस लग्जरी एसयूवी लॉन्च की है, जिसकी कीमत रु.3.35 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह कीमत मौजूदा मायबाक़ जीएलएस की तुलना में लगभग रु.39 लाख ज्यादा है.

 

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज़ बेंज जल्द ही भारत में AMG S63 और मायबाक GLS 600 लॉन्च करेगी

 

Mercedes Benz GLS 600 2

दिखने में बदलावों में बंपर, ग्रिल में बदलाव और अपडेटेड लाइट क्लस्टर शामिल हैं

 

मौजूदा मॉडल की तुलना में मर्सिडीज ने मायबाक़ जीएलएस को दिखने में कई छोटे बदलाव दिये हैं जैसे कि बदली हुई ग्रिल, बदला हुआ फ्रंट और रियर बंपर, बदले हुए टेल लाइट्स और मानक स्पेक एसयूवी मौजूदा मॉडल के समान 22-इंच पहियों के साथ आती है. मॉडल को खरीदार नए 23-इंच पहियों के साथ भी  ले सकते हैं.

Mercedes Benz GLS 600 13

अन्य बदलावों में नए लकड़ी ट्रिम और कुछ नई मानक फीचर्स के साथ कैबिन में बदलाव हैं

 

कैबिन की बात करें तो स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ नए वुड ट्रिम इंसर्ट में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. फीचर की बात करें तो, सेंटर कंसोल के बेस पर नए 100W USB पावर आउटलेट स्थित हैं. पहले की तरह, खरीदार जीएलएस को पांच या चार सीटर के रूप में चुन सकते हैं, जिसमें बाद वाले में फुल-लेंथ फ़्लोर कंसोल मिलता है, जिसमें कार के कार्यों को कंट्रोल करने के लिए सेंटर टैबलेट है और यदि आप विकल्प पर टिक करते हैं तो पीछे की सीटों के पीछे एक रेफ्रिजरेटर है. अलग-अलग पिछली सीटें 43.5 डिग्री तक झुक सकती हैं और हीटिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शन दे सकती हैं.

Mercedes Benz GLS 600 11

पहले की तरह, मायबाक़ जीएलएस में अलग-अलग दूसरी रो की सीटें मिलती हैं

 

पहले की तरह खरीदारों, बाहरी रंग और अलॉय व्हील से लेकर अंदर तक रंगों की पसंद और अतिरिक्त फीचर्स की एक पूरी श्रृंखला चुन सकते हैं. प्रस्तावित मानक फीचर्स में मल्टी-ज़ोन क्लाइमेच कंट्रोल, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर-एडजस्टेबल सीटें, एक 360 डिग्री कैमरा, एडेप्टिव एलईडी हेडलैंप, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन, एक पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड सनब्लाइंड और बहुत कुछ शामिल हैं. एसयूवी में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस तकनीक भी शामिल है.

 

इंजन की बात करें तो जीएलएस 600 में पुराने मॉडल का वही 4.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन है जो 550 बीएचपी की ताकत और 730 एनएम टॉर्क पैदा करता है. 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए चारों पहियों पर पावर भेजी जाती है.

 

मायबाक़ जीएलएस का मुकाबला रेंज रोवर और बेंटले बेंटायगा जैसी लक्जरी एसयूवी से है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मर्सिडीज़-मेबैक मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल