carandbike logo

2025 बजाज डोमिनार 400 भारत में जल्द होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2025 Bajaj Dominar 400 India Launch Soon
बदलावों के साथ, 2025 बजाज डोमिनार 400 में कुछ फीचर भी नये मिलेंगे, जिसमें एक नया एलसीडी डिस्प्ले शामिल होगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 28, 2025

हाइलाइट्स

  • पल्सर NS400Z में दिया गया समान डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा
  • राइड-बाय-वायर और चार ABS मोड मिलेंगे
  • एक ही इंजन के साथ आना जारी रहेगी

बजाज जल्द ही भारतीय बाजार में 2025 डोमिनार 400 लॉन्च करने जा रही है. अपडेट के साथ, मोटरसाइकिल, जो अपनी कॉन्सेप्ट के बाद से काफी हद तक एक जैसी ही रही है, अब कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ अन्य मोटरसाइकिलों के अनुरूप कुछ बदलाव प्राप्त करेगी. हालाँकि बजाज ने अभी तक मोटरसाइकिल के लॉन्च के लिए उचित समयसीमा नहीं बताई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह अगले हफ़्ते या उसके आसपास हो सकता है, यह देखते हुए कि मोटरसाइकिल पहले ही डीलरशिप पर पहुँचना शुरू हो गई है.

 

यह भी पढ़ें: बजाज पल्सर NS200 का नया बेस वेरिएंट डीलरशिप पर दिखा

2025 Bajaj Dominar 400 India Launch Soon 1

नए एलसीडी क्लस्टर (बाएं) के अलावा, मोटरसाइकिल में अब फ्यूल टैंक के पास एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है

 

मोटरसाइकिल में सबसे बड़ा बदलाव नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो पल्सर NS400Z पर दी गई यूनिट जैसा ही नज़र आ रहा है. LCD क्लस्टर की खासियतों में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और SMS अलर्ट शामिल हैं. बजाज ने फ्यूल टैंक के पास डिजिटल डिस्प्ले को भी हटा दिया है, इसकी जगह चार्जिंग पोर्ट लगा दिया है. अन्य नए बदलावों में राइड-बाय-वायर और चार ABS मोड- रोड, स्पोर्ट, रेन और ऑफ-रोड शामिल होने की संभावना है. मोटरसाइकिल के स्विचगियर को भी तदनुसार बदलागया है.

 

यह भी पढ़ें: बजाज ने पल्सर मॉडल की कीमतें घटाईं

 

2025 बजाज डोमिनार 400 में लिक्विड-कूल्ड 373.3 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा रहेगा. यही इंजन बजाज NS400Z में भी लगा है. यह इंजन 8,800 आरपीएम पर लगभग 39 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 35 एनएम टॉर्क बनाता है. इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसे स्लिपर क्लच से सहायता मिलती है.

 

बजाज डोमिनार का मुकाबला भारतीय बाज़ार में ट्रायम्फ स्पीड 400 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 से होगा. 

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल