carandbike logo

2025 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 हुई लॉन्च, कीमत रु.8.49 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2025 Triumph Trident 660 Priced At Rs. 8.49 Lakh
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में अब नए मानक फीचर्स और नए रंगों की एक लंबी सूची शामिल की गई है, जो इसे नया आकर्षण देती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 8, 2025

हाइलाइट्स

  • 2025 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत रु.8.49 लाख ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में स्टैंडर्ड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है
  • इसमें स्टैंडर्ड क्विकशिफ्टर, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है
  • इसकी कीमत अब रु.8.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपडेटेड ट्राइडेंट 660 रोडस्टर की कीमतों का खुलासा किया है, जिसमें अब बहुत सारी मानक तकनीक और फीचर्स हैं. अपडेटेड ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत रु.8.49 लाख से रु.8.64 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें नए फीचर्स और रंग विकल्प हैं जो इस मिडिलवेट रोडस्टर को नया आकर्षण देते हैं. अपनी मनोरंजक पर्सनालिटी और कॉम्पैक्ट साइज़ के लिए मशहूर ट्राइडेंट 660 में अब कई मानक फीचर्स हैं जो पहले वैकल्पिक अतिरिक्त थीं और जिनके लिए भुगतान करना पड़ता था.

 

यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 स्पेशल एडिशन की भारत में लॉन्च से पहले दिखी झलक

2025 Triumph Trident 660 m3

2025 के लिए, ट्राइडेंट 660 में रोड और रेन मोड के अलावा एक अतिरिक्त स्पोर्ट मोड भी है. एक बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी अब मानक भी हैं. इसके अतिरिक्त, ट्राइडेंट 660 अब क्रूज़ कंट्रोल से भी सुसज्जित है, जिसे एक बटन से इस्तेमाल किया जा सकता है, भले ही सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल को बंद किए बिना चलते समय स्पीड एडजेस्ट की अनुमति नहीं देता है.

2025 Triumph Trident 660 m6

मैकेनिकली, ट्राइडेंट 660 में अब 120 मिमी फ्रंट व्हील ट्रैवल के साथ शोवा 41 मिमी अलग-अलग फंक्शन वाला बड़ा पिस्टन फोर्क है, जो बेहतर फीडबैक और नियंत्रण देता है, भले ही यह नॉन-एडजेस्टबल है. पीछे की तरफ शोवा मोनोशॉक है जो 130 मिमी रियर व्हील ट्रैवल और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी देता है. 17 इंच के कास्ट अलॉय व्हील्स को मिशेलिन रोड 5 टायर के साथ जोड़ा गया है. ट्राइडेंट 660 में सिक्स-एक्सिस IMU भी है जो कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल को पावर देता है.

2025 Triumph Trident 660 m5
पावरट्रेन की बात करें तो ट्राइडेंट 660 में वही 660 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, 12 वाल्व, डीओएचसी इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन लगा है जो 10,250 आरपीएम पर 81 बीएचपी और 6,250 आरपीएम पर 64 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. 14-लीटर फ्यूल टैंक के साथ ट्राइडेंट 660 का वज़न 190 किलोग्राम है और सीट की ऊंचाई 805 मिमी ही है.

2025 Triumph Trident 660 m2

ट्राइडेंट 660 के तीन नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन की कीमत रु.8.64 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि बेस जेट ब्लैक कलर ऑप्शन की कीमत रु.8.49 लाख (एक्स-शोरूम) है. डुअल-टोन कलर ऑप्शन में डियाब्लो रेड/सैफायर ब्लैक, कॉस्मिक येलो/सैफायर ब्लैक और कोबाल्ट ब्लू/सैफायर ब्लैक शामिल हैं. स्पेसिफिकेशन के हिसाब से ट्राइडेंट 660 के प्रतिद्वंद्वियों में कावासाकी Z650 और होंडा CB650R जैसी गाड़ियाँ शामिल हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल