लॉगिन

अभिनेता स्वप्निल जोशी ने पत्नी लीना को गिफ्ट की एमजी जेडएस ईवी

जानें-मानें फिल्म और टीवी एक्टर स्वप्निल जोशी ने अपनी पत्नी लीना को एमजी जेडएस ईवी शादी की दसवीं सालगिरह में तोहफे में दी है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 20, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्वप्निल जोशी देश के लोकप्रिय फिल्म और टेलीविजन अभिनेताओं में से एक हैं, जो 'दुनियादारी' और 'मुंबई-पुणे-मुंबई' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी लीना को उनकी 10वीं शादी की सालगिरह पर एमजी जेडएस ईवी उपहार में दी और इस दिन को और यादगार बना दिया. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को समर्पित एक कैप्शन के साथ इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें साझा कीं. स्वप्निल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एमजी मोटर इंडिया और उसकी पूरी टीम को कार की डिलीवरी जल्द देने के लिए धन्यवाद दिया.

    undefined

    हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि जोशी ने कार के किस वेरिएंट को चुना है, हम आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो ट्रिम्स में आती है - एक्साइट और एक्सक्लूसिव. एक्साइट की कीमत ₹ 20.99 लाख है, जबकि एक्सक्लूसिव की कीमत ₹ 24.68 लाख है, (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली). इस महीने की शुरुआत में स्वप्निल जोशी ने नई जगुआर आई-पेस लक्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी भी खरीदी है.

    यह भारतीय बाजार के लिए चीनी स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार निर्माता की एकमात्र इलेक्ट्रिक पेशकश है. EV में क्रोम एक्सेंट के साथ एक खूबसूरत ग्रिल, LED DRLs के साथ लंदन-आई प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, विंडमिल से प्रेरित 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर दिया गया है. कैबिन की बात करें तो इसमें लेदर डैशबोर्ड, लेदर सीट्स, क्रोम-फिनिश्ड डोर हैंडल, MG के i-Smart EV 2.0 सिस्टम के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है.

    cgq319no
    अभिनेता स्वप्निल जोशी ने अपनी शादी की दसवीं सालगिरह पर पत्नी लीना को उपहार में दी एमजी जेडएस ईवी 

    ZS EV पैनोरमिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग फ्रंट वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्ट एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, PM फ़िल्टर, 6 एयरबैग, ABS, ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है. ESC, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटर, ISOFIX माउंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. EV में 44.5 kWh हाई-टेक बैटरी पैक मिलता है, जिससे 141 बीएचपी और 353 एनएम पीक बनता है. MG का दावा है कि इलेक्ट्रिक SUV पूरी तरह चार्ज होने पर अधिकतम 419 किमी तक की रेंज देती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें