carandbike logo

टाटा मोटर्स में लॉन्च से पहले कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक दिखाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
All-Electric Tata Curvv SUV Teased Ahead Of Debut
कार को इससे पहले केवल कॉन्सेप्ट फॉर्म में दिखाया गया है, कर्व ईवी टाटा की दूसरी गाड़ी होगी जो इसके एक्टिव.ईवी आर्किटेक्चर पर बनी होगी
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 7, 2024

हाइलाइट्स

  • टाटा ने कर्व ईवी को पहली बार टीज किया है
  • यह कंपनी के एक्टिव.ईवी आर्किटेक्चर पर बनी दूसरी कार होगी
  • इसके बागद इसका पेट्रोल-डीज़ल मॉडल आएगा

टाटा मोटर्स ने अपनी जल्द आने वाली इलेक्ट्रिक पेशकश, कर्व ईवी की झलक दिखाई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि इसका लॉन्च बहुत दूर नहीं है. कार को इससे पहले केवल कॉन्सेप्ट फॉर्म में दिखाया गया है. कर्व ईवी टाटा की दूसरी गाड़ी होगी जो कंपनी के एक्टिव.ईवी आर्किटेक्चर पर बनी होगी, इससे पहले पंच ईवी को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.

Tata Curvv EV Teased Ahead Of Debut 1

उम्मीद है कि टाटा मोटर्स ईवी के लॉन्च के कुछ समय बाद एसयूवी के पेट्रोल-डीज़ल मॉडलों को भी पेश करेगी. 

 

टीज़र में SUV की डेटाइम रनिंग लैंप (DRL) और हेडलैम्प दिखाई गई हैं, जो दोनों ही Nexon EV के समान लगती हैं. साथ ही कनेक्टेड टेललैंप और अलॉय व्हील भी दिखाए गए हैं, और वीडियो हमें उन रंग विकल्पों का भी अंदाजा देता है जो वाहन के साथ उपलब्ध होंगे.

 

यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी और नेक्सॉन ईवी को नए भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग


SUV के कैबिन में बहुत कम बटन और एक फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम लगे होने की उम्मीद है. इसको ADAS के साथ भी पेश किए जाने की भी संभावना है. टाटा मोटर्स ने अभी तक EV के आंकड़ों के बारे में नहीं बताया है, हालाँकि इसे दो मोटरों के साथ पेश किया जा सकता है. कर्व से लगभग 500 किमी से अधिक की रेंज मिलने की उम्मीद है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल