carandbike logo

अप्रिलिया टुओनो 457 लॉन्च से पहले भारत में कंपनी की वेबसाइट पर हुई लिस्ट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Aprilia Tuono 457 Listed On India Website Ahead Of Launch
टुओनो 457 का पिछले वर्ष EICMA मोटर शो में वैश्विक स्तर पर अनावरण किया गया था और इस महीने के अंत में इसे भारत में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2025

हाइलाइट्स

  • अप्रिलिया टुओनो 457 को ब्रांड की भारत वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया है
  • अप्रिलिया के 457 प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल
  • इसके अधिकांश पार्ट्स RS 457 से मिलते-जुलते हैं

अप्रिलिया इंडिया भारतीय बाजार में टुओनो 457 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस मॉडल को अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिससे पता चलता है कि इसका लॉन्च जल्द ही होने वाला है. टुओनो 457 को सबसे पहले EICMA 2024 मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था और यह अप्रिलिया के 457 प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी पेशकश है.

Aprilia Tuono 457 India launch

टुओनो 457 पूरी तरह से फेयर्ड RS 457 का नेकेड प्रतिरूप है. इसके डिज़ाइन में जुड़े हुए LED DRLs के साथ एक कॉम्पैक्ट हेडलैम्प शामिल है, जो 'बग-लाइक' लुक की याद दिलाता है. जबकि ईंधन टैंक का आकार RS 457 जैसा ही है, टुओनो 457 में आक्रामक रेडिएटर श्राउड के साथ फुल फेयरिंग की जगह है. यह दो रंग विकल्पों पिरान्हा रेड और प्यूमा ग्रे में उपलब्ध होगी.

 

यह भी पढ़ें: अप्रिलिया तुआरेग 457 रैली बाइक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

 

हार्डवेयर की बात करें तो, टुओनो 457 में आगे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो, इसमें 5.0-इंच TFT कलर डिस्प्ले और अप्रिलिया का राइड-बाय-वायर सिस्टम दिया गया है, जिसमें तीन कस्टमाइज़ेबल राइडिंग मोड शामिल हैं.

Aprilia Tuono 457 India launch 1

मोटरसाइकिल में RS 457 में इस्तेमाल किया गया 457cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जो 47 bhp की ताकत और 43.5 Nm का टॉर्क बनाता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें स्लिपर क्लच के साथ-साथ वैकल्पिक बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी है. अन्य इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, तीन राइड मोड और ABS शामिल हैं.

 

आरएस 457 की तुलना में इसके सरल और अधिक न्यूनतर डिजाइन के कारण, टुओनो 457 की कीमत आरएस 457 से थोड़ी कम होने की उम्मीद है, जिसकी वर्तमान में कीमत रु.4.10 लाख (एक्स-शोरूम) है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल