ऑडी S5 स्पोर्टबैक की झलक भारत में की गई जारी, बहुत जल्द लॉन्च होगी कार
हाइलाइट्स
ऑडी इंडिया ने S5 स्पोर्टबैक की झलक जारी कर दी है और हां, भारत में कंपनी की तरह से यह अगला लॉन्च होने वाला है. इसी साल मार्च में संभावित रूप से लॉन्च होने वाली A5 परिवार की यह कार अचानक भारतीय बाज़ार में माहौल गर्म करने वाली है. S5 स्पोर्टबैक फेसलिफ्ट 4 दरवाज़ों वाली कार होगी जो हमारे बाज़ार में वापसी करेगी और जिस रंग में इसकी झलक दिखाई गई है उसने हमें पहले ही कायल कर दिया है. जहां तक हम देख पा रहे हैं, यह रंग टर्बो ब्लू है जो शानदार दिख रहा है और हमारा मानना है कि भारत में लॉन्च के साथ कार को और भी रंगों के विकल्प दिए जाएंगे.
भारत में ऑडी मज़बूती से सिर्फ पेट्रोल कारों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रही है, उसे देखते हुए कंपनी S5 को भी 3.0-लीटर वी6 टीएफएसआई इंजन के साथ पेश कर सकती है जो यूएस के बाज़ार में उपलब्ध है. यह इंजन 354 हॉर्सपावर और 500 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है और सिर्फ 4.7 सेकंड में यह 0-100 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. डिज़ाइन की बात करें तो ऑडी इंडिया द्वारा जल्द लॉन्च की जाने वाली S5 स्पोर्टबैक बहुत आक्रामक और स्पोर्टी डिज़ाइन में आएगी. इसके लुक में निखार लाने के लिए पैने लुक वाले एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. इसके एलईडी टेललाइट्स भी काफी पतले हैं और कार पर जंचते हैं.
ये भी पढ़ें : फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट भारत में टैस्टिंग के दौरान बिना स्टिकर के दिखी
नई ऑडी S5 स्पोर्टबैक के अगले हिस्से में सिग्नेचर स्टाइल की बड़ी ग्रिल और 19-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनकी मौजूदगी कार को शानदार बनाती है. नई कार कंपनी की बाकी कारों के मुकाबले दिखने में बेहद आकर्षक है. कार का केबिन संभवतः ऑल-ब्लैक थीम में पेश किया जाएगा और इसमें फीचर्स की भरमार होगी जिसमें कनेक्टेड कार तकनीक भी शामिल है. भारत में इस कार को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत रु 65-70 लाख के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है.