ऑटो एक्सपो 2020ः नई जनरेशन ह्यूंदैई क्रेटा से हटा पर्दा, मार्च 2020 में होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
ऑटो एक्सपो 2020 में ह्यूंदैई ने नई जनरेशन क्रेटा से पर्दा हटा लिया है और इस काम को करने के लिए ह्यूंदैई के पवेलियन में बॉडीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान मौजूद थे. बिल्कुल नई क्रेटा को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि ये पहली जनरेशन क्रेटा की सफलता को और आगे लेकर जाएगी. डिज़ाइन की बात करें तो ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने नई जनरेशन क्रेटा को कई बदलावों के साथ लॉन्च किया है जो पिछले मॉडल से ज़्यादा आकर्षक है. क्रेटा के टेलगेट को बेहतर डिज़ाइन दी गई है और पिछली नंबर प्लेट की जगह थोड़ी अलग है. एसयूवी के साथ सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल दी गई है जो डीआरएल और एलईडी लैंप्स से घिरी हुई है. इसके अलावा डायमेंशन के मामले में नई जनरेशन क्रेटा पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी है, लेकिन कार की सिलवट समान ही है.
ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने नई जनरेशन क्रेटा एसयूवी में समान इंजन उपलब्ध कराया है जो किआ सेल्टोस में लगाया गया है और बीएस6 मानकों पर खरा उतरता है. ये इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल हैं, इसके अलावा 140 बीएचपी पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराया गया है जो 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस है. तीनों इंजन विकल्प 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं और नई क्रेटा में लगे डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस किया गया है.
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020: मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट पेट्रोल हाईब्रिड से हटा पर्दा
नई जनरेशन ह्यूंदैई क्रेटा के केबिन में हल्का बड़ा 10.4-इंच का स्क्रीन दिया गया है जो कंपनी की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार ऐप और टेलिमेटिक्स सॉल्यूशन के साथ आता है. इसके अलावा क्रेटा के साथ ईसिम फंक्शन दिया गया है जो सभी डाटा फीचर्स को कार में इस्तेमाल करने की क्षमता देता है. फीचर्स की बात करें तो एसयूवी डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स के साथ सामान्य तौर पर उपलब्ध होगी. टॉप मॉडल के साथ सनरूफ, पावर अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा.