carandbike logo

अगस्त 2022 में स्कोडा की बिक्री में 10% की वृद्धि दर्ज की गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales August 2022: Škoda Reports 10% YoY Growth
स्कोडा इंडिया भारत में अपने सर्वश्रेष्ठ वर्ष का आनंद ले रही है और पहले 8 महीनों में कंपनी 37,568 कारों की बिक्री कर चुकी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    स्कोडा इंडिया ने अगस्त 2022 के महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की सूचना दी है, जिसके मुताबिक चेक कार निर्माता ने पिछले महीने कुल 4,222 कारों की बिक्री की है. स्कोडा ने यह भी कहा कि उसने 2022 के पहले 8 महीनों में भारत में 37,568 कारों की बिक्री कर ली है, जो हमारे बाजार में अपनी स्थापना के बाद से कंपनी का सबसे बेहतरीन साल है. इससे पहले स्कोडा का सबसे बड़ा साल 2012 में था, जब कंपनी ने 34,678 कारों की बिक्री की थी.

    11uqsfvs

    जुलाई 2022 की तुलना में कंपनी ने 5.1 प्रतिशत की गिरावट देखी है.

    अगस्त 2022 के महीने के लिए अपने परिणामों की घोषणा करने पर, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, ज़ैक हॉलिस ने कहा, "इस साल मेरी पूरी कोशिश 2022 को सबसे बड़ा वर्ष बनाने में रही है. और अब, हमने ऐसा कर लिया है. यह भारत और दुनिया में स्कोडा ऑटो के लिए ऐतिहासिक क्षण है. इस उपलब्धि का श्रेय हमारी टीमों, हमारे डीलरों और सबसे महत्वपूर्ण हमारे ग्राहकों और हमारे प्रशंसकों को जाता है."

    यह भी पढ़ें: स्कोडा विजन 7एस सेवन-सीटर इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, ब्रांड का नया लोगो भी दिखा

    स्कोडा ने साल 2021 में भारत में 23,858 कारें बेचीं थीं. निर्माता ने अगस्त 2021 के आंकड़ों की तुलना में बिक्री में 10.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जिसकी मुख्य वजह स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान है. हालांकि, कंपनी ने महीने-दर-महीने बिक्री के आंकड़ों में 5.1 प्रतिशत की गिरावट देखी है, क्योंकि जुलाई 2022 में इसकी 4,447 इकाइयां बेची गईं थीं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल