carandbike logo

जून 2023 में मारुति सुजुकी की बिक्री साल-दर-साल 2.2% बढ़ी, मई की तुलना में आई 10 प्रतिशत से ज्यादा की कमी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales June 2023: Maruti Suzuki Sees 2.2% Growth; Witnesses 10% Over May 2023
पिछले महीने मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री 1,59,418 वाहन रही, जो जून 2022 में बेचे गए 1,55,857 वाहनों की तुलना में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 4, 2023

हाइलाइट्स

    कारें बनाने के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जून 2023 के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिये हैं. पिछले महीने कंपनी की कुल बिक्री 1,59,418 वाहन रही, जो जून 2022 में बेचे गए 1,55,857 वाहनों की तुलना में 2.2 प्रतिशत अधिक है. वहीं मई 2023 में बेचे गए 178,083 वाहनों की तुलना में कार निर्माता ने महीने-दर-महीने 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी. मारुति सुजुकी इंडिया का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी का मामूली असर वाहनों को बनाने पर पड़ा है.

    Maruti Suzuki Grand Vitara

    जून 2023 में मारुति सुजुकी इंडिया की कुल घरेलू बिक्री 139,648 वाहन रही, जो 2022 में इसी दौरान बेचे गए 132,024 वाहनों की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि है. इसमें अन्य ओईएम (टोयोटा इंडिया) को बेचे गए 3,629 वाहन शामिल हैं, जो जून 2022 में टोयोटा को बेचे गए 6314 वाहनों की तुलना में 42 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. मारुति सुजुकी का साल-दर-साल निर्यात भी 17 प्रतिशत गिरकर 19,770 कारों पर आ गया.

     

    यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री 2023: जून में भारत में इन 10 वाहन निर्माताओं ने बेचीं सबसे ज्यादा कारें, मारुति सुजुकी सबसे ऊपर बरकरार

     

    पिछले महीने मारुति सुजुकी इंडिया के मिनी और सबकॉम्पैक्ट कार सेगमेंट, जिसमें ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, वैगन आर, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, स्विफ्ट और इग्निस जैसी कारें शामिल थीं, कुल मिलाकर 78,525 वाहनों की बिक्री हुई, जिसमें लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. हालांकि, जून 2023 में कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान सियाज़ की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 1,744 वाहन हो गई.

    Maruti Suzuki Jimny Static Red and Yellow Group shot

    कंपनी की उपयोगिता वाहन बिक्री, जिसमें ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रांड विटारा, एक्सएल6, फ्रोंक्स, नई लॉन्च की गई जिम्नी और जल्द ही लॉन्च होने वाली इनविक्टो शामिल हैं, जून 2023 में 130 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 43,404 वाहन हो गई. जून 2023 में मारुति की ईको वैन की बिक्री भी 7.6 फीसदी की गिरावट के साथ 9,354 वाहन रही, जबकि सुपर कैरी एलसीवी की बिक्री में 1 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 4, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल