लॉगिन

सितंबर में महिंद्रा ने 34, 262 एसयूवी की बिक्री के साथ 1 महीने में सबसे ज्यादा बिक्री देखी

महिंद्रा ने महीने में 64,486 इकाइयों की कुल बिक्री की जानकारी दी. सितंबर 2021 की तुलना में 129% अधिक वृद्धि के साथ इसने सितंबर को अब तक का सबसे अच्छा महीना बना दिया.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 3, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर महीने में कुल मिलाकर 64,486 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जो एक महीने में अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. कंपनी की यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री भी महीने में एक नए शिखर पर पहुंच गई, जिसमें 34,262 यूनिट्स की डिलेवरी हुई, जिस वजह से कंपनी देश में एसयूवी की बिक्री में नंबर 1 के स्थान पर पहुंच गई. तीन महीने में यह तीसरी बार था जब महिंद्रा ने एसयूवी बाजार में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की.

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का रिव्यू, दमदार एहसास है बरकरार

    महिंद्रा के यूटिलिटी वाहनों की साल-दर-साल बिक्री एक साल पहले 12,893 इकाइयों से 166% अधिक थी. पिछले महीने कंपनी ने 29,516 यूटिलिटी व्हीकल्स बिक्री करने के साथ संख्या में महीने-दर-महीने 16% की बढ़ोतरी की. कुल यात्री वाहनों की बिक्री साल-दर-साल 163% की दर से 34,508 इकाई रही.

    9j4v3uboमहिंद्रा यूवी की बिक्री महीने-दर-महीने 16% बढ़ी

    एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा ने परफॉर्मेंस पर बोलते हुए कहा, “त्योहारों के मौसम की मजबूत शुरुआत के साथ सितंबर एक बहुत ही रोमांचक महीना था. हम एसयूवी, 3.5 टन से कम के हल्के कॉर्मशियल वाहन और हमारे अंतिम मील डिलेवरी मोबिलिटी ब्रांडों से अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो में बहुत मजबूत मांग और प्रदर्शन देखना जारी रखते हैं. हमें खुशी है कि हमारी एसयूवी ने सितंबर महीने में अब तक की सबसे अधिक 34,262 वाहनों की बिक्री के साथ-साथ 64,486 वाहनों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है.

    यह भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन से शुरु हुई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलेवरी

    कमर्शियल वाहन बाज़ार में सभी सेगमेंट में बिक्री बढ़ी. 2 टन और 3.5 टन और नीचे के सेगमेंट में हल्के कार्मशियल वाहनों ने क्रमशः 192% और 126% की सबसे मजबूत वृद्धि दर्ज की. कार निर्माता ने दो श्रेणियों में क्रमशः 4,452 इकाइयों और 16,413 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी.

    Mahindra
    कार्मशियल वाहनों की बिक्री भी सभी सेग्मेंट में बढ़ी, हालांकि निर्यात सपाट रहा

    तिपहिया वाहनों की बिक्री भी सितंबर 2021 में 2,981 इकाइयों से 94% बढ़कर 2022 में 5,774 इकाई हो गई. हालांकि निर्यात पिछले साल के 2,529 के मुकाबले महीने में 2,538 इकाइयों के साथ सपाट रहा.

    महिंद्रा ने सितंबर के अंत में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ तिमाही प्रदर्शन भी दर्ज किया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 1,79,673 इकाइयों की बिक्री की, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 77% अधिक है.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 3, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें