carandbike logo

बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन लॉन्च हुआ, क़ीमत र 1.30 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Chetak 3201 Special Edition Launched At Rs 1.30 Lakh; On Sale On Amazon From Aug 5
चेतक का स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे महंगे 'प्रीमियम' वेरिएंट पर आधारित है और इसमें कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 4, 2024

हाइलाइट्स

  • स्कूटर दिखने में यह चेतक 'प्रीमियम' से कुछ अलग है
  • इसमें प्रीमियम वेरिएंट जैसा ही बैटरी पैक दिया गया है
  • स्कूटर 5 अगस्त से अमेज़ॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा

बजाज ऑटो ने बाज़ार में चेतक 3201 स्पेशल एडिशन को रु 1.30 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है. यह स्पेशल एडिशन स्कूटर के सबसे महंगे प्रीमियम वेरिएंट पर आधारित है और 5 अगस्त से अमेज़ॉन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. स्पेशल लॉन्च कीमत अवधि समाप्त होने के बाद, स्कूटर की कीमत बढ़कर रु 1.40 लाख (एक्स-शोरूम) कर दी जाएगी.

Bajaj Chetak Special edition 1 1

स्कूटर पर 136 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है.

 

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन में साइड पैनल पर 'चेतक' लिखा हैं और यह केवल ब्रुकलिन ब्लैक रंग में उपलब्ध है. इसमें स्कफ प्लेट और टू-टोन क्विल्टेड सीट भी लगी है. प्रीमियम वैरिएंट की तरह ही, स्पेशल एडिशन में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूज़िक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइज़ेबल थीम के साथ कलर TFT डिस्प्ले भी लगा है. हिल-होल्ड कंट्रोल और एक नया 'स्पोर्ट' राइड मोड भी TecPac सॉफ़्टवेयर पैकेज का हिस्सा हैं.

 

यह भी पढ़ें: बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल 15 अगस्त तक 77 शहरों में बिकेगी 

 

चेतक 3201 स्पेशल एडिशन में प्रीमियम वैरिएंट जैसा ही 3.2 kWh बैटरी पैक है. दिलचस्प बात यह है कि जहां चेतक प्रीमियम की रेंज 127 किलोमीटर तक है, वहीं इस स्पेशल एडिशन पर इससे भी ज़्यादा 136 किलोमीटर की रेंज का दावा कर रहा है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा ही रहेगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल