carandbike logo

बजाज चेतक ई-स्कूटर की कीमत घटी, अब Rs. 1.30 लाख से शुरु

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Chetak E-Scooter Price Slashed To Rs 1.30 Lakh; Positioned Closer To Ather 450S, Ola S1 Air
हालाँकि, बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में गिरावट केवल 'सीमित समय' के लिए बताई गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 19, 2023

हाइलाइट्स

    इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए FAME-II सब्सिडी में कटौती के बाद से देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में लगाातार बदलाव हो रहे हैं. कंपनियों ने जनता को लुभाने के लिए वाहनों के अधिक किफायती वेरिएंट पेश किए हैं, और अब बजाज ऑटो ने भी चेतक की कीमत कम करने का फैसला किया है. स्कूटर की शुरुआती कीमत अब रु 1.30 लाख (एक्स-शोरूम, FAME-II सब्सिडी के बाद) है, जो पहले से लगभग रु 14,000 कम है.

    bajaj chetak

    मई में बजाज की चेतक की बिक्री अब तक के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. 

     
    नई कीमत ने चेतक को हाल ही में लॉन्च हुए एथर 450एस के बराबर ला दिया है जिसकी कीमत भी रु 1.30 लाख से शुरू होती है. वहीं ओला एस1 एयर की कीमत रु 1.20 लाख के करीब है. हांलाकि बजाज का कहना है कि यह एक 'सीमित समय' की पेशकश है.

    यह भी पढ़ें: ओला ने लॉन्च किया दूसरी पीढ़ी का S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹ 1.47 लाख 
    मई में बजाज की चेतक की बिक्री अब तक के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई जब देश भर में ई-स्कूटर की 10,000 से अधिक इकाइयाँ रजिस्टर हुईं. VAHAN पोर्टल पर के अनुसार, जुलाई में, बजाज ने 4,300 से अधिक चेतक बेचे, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 3,100 से अधिक था.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 19, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल