बजाज चेतक ई-स्कूटर की कीमत घटी, अब Rs. 1.30 लाख से शुरु
हाइलाइट्स
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए FAME-II सब्सिडी में कटौती के बाद से देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में लगाातार बदलाव हो रहे हैं. कंपनियों ने जनता को लुभाने के लिए वाहनों के अधिक किफायती वेरिएंट पेश किए हैं, और अब बजाज ऑटो ने भी चेतक की कीमत कम करने का फैसला किया है. स्कूटर की शुरुआती कीमत अब रु 1.30 लाख (एक्स-शोरूम, FAME-II सब्सिडी के बाद) है, जो पहले से लगभग रु 14,000 कम है.
मई में बजाज की चेतक की बिक्री अब तक के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई.
नई कीमत ने चेतक को हाल ही में लॉन्च हुए एथर 450एस के बराबर ला दिया है जिसकी कीमत भी रु 1.30 लाख से शुरू होती है. वहीं ओला एस1 एयर की कीमत रु 1.20 लाख के करीब है. हांलाकि बजाज का कहना है कि यह एक 'सीमित समय' की पेशकश है.
यह भी पढ़ें: ओला ने लॉन्च किया दूसरी पीढ़ी का S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹ 1.47 लाख
मई में बजाज की चेतक की बिक्री अब तक के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई जब देश भर में ई-स्कूटर की 10,000 से अधिक इकाइयाँ रजिस्टर हुईं. VAHAN पोर्टल पर के अनुसार, जुलाई में, बजाज ने 4,300 से अधिक चेतक बेचे, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 3,100 से अधिक था.
Last Updated on August 19, 2023