carandbike logo

बजाज पल्सर NS125 सिंगल-चैनल ABS वैरिएंट रु.1.07 लाख में हुआ लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Pulsar NS125 Single-Channel ABS Variant Launched At Rs 1.07 Lakh
NS125 अब सबसे महंगे वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ पेश किया गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2025

हाइलाइट्स

  • पल्सर NS125 को सिंगल-चैनल ABS के साथ नया सबसे महंगा वैरिएंट मिला है
  • कोई अन्य सुविधा या मैकेनिकल अपडेट नहीं मिलता है
  • NS125 को 2024 में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ के साथ अपडेट किया गया था

बजाज ऑटो ने भारत में पल्सर NS125 का नया ABS-सुसज्जित वैरिएंट रु.1.07 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. नया वेरिएंट 125 सीसी मोटरसाइकिल के लिए पहले से पेश मानक और एलईडी बीटी (एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ) वेरिएंट से अलग एक नया तीसरा ट्रिम लेवल है.

 

यह भी पढ़ें: 2025 बजाज पल्सर RS200 भारत में रु.1.84 लाख में हुई लॉन्च, मिले ढेर सारे बदलाव

 

नए सबसे महंगे वैरिएंट में एलईडी बीटी ट्रिम के सभी फीचर्स जैसे एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं, लेकिन अब मिश्रण में सिंगल-चैनल एबीएस जोड़ा गया है. बजाज की वेबसाइट के अनुसार, नया LED BT ABS ट्रिम लेवल चार बाहरी रंगों - ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और रेड में पेश किया गया है. निचले वेरिएंट में ग्रे के पक्ष में ब्लैक की कमी खलती है.

Bajaj P Ulsar NS 125 ABS 1
मैकेनिकली रूप से, पल्सर NS125 में 124.45 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ 11.82 बीएचपी की ताकत और 11 एनएम पीक टॉर्क के साथ कोई बदलाव नहीं दिखता है. पावर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील पर भेजा जाता है.


NS125 को आखिरी बार पिछले साल एक बड़ा बदलाव मिला था, जिसमें मोटरसाइकिल को एक एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिला था.

 

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल