लॉगिन

बेंटले कॉन्टिनेंटल GT को मॉडिफाय कर बनाया लग्ज़री टैंक, जानें किसका है कारनामा

आईडिया को यथार्थ में बदलने के लिए शानदार लग्ज़री कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी का उपयोग किया है. जानें कितने बदलावों से गुज़रा ये रूस का लग्ज़री ट्रक?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 17, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    क्या आपने कभी एक लग्ज़री टैंक चलाने की कल्पना की है? रूस के कुछ लोगों को यह आईडिया अच्छा लगा कि लग्ज़री की दुनिया को टैंक में उपलब्ध कराया जाना चाहिए. इस आईडिया को यथार्थ में बदलने के लिए इन लोगों ने शानदा लग्ज़री कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी का उपयोग किया है जिसके लिए उन्होंने बाज़ार में उपलब्ध सबसे सस्ती बेंटले खरीदी है. इसे बनाने के लिए कार के इंजन के काम करने के साथ ही इसके टायर्स की जगह हेवी ड्यूटी ट्रक के व्हील का कस्टमाइज़ सैट लगाया है. ऐकेडमीजी के सदस्यों ने कार के इंजन, ड्राइवट्रेन और फ्रेम में बदलाव किए हैं. बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी के इंजन की जगह टोयोटा का 4.3-लीटर वी8 इंजन लगाया गया है जो क्राउन मजेस्टा, सेल्सिअर और लैक्सस की कई दमदार कारों में दिया गया है.

    lvlk5gp8ऐकेडमीजी के सदस्यों ने कार के इंजन, ड्राइवट्रेन और फ्रेम में बदलाव किए हैं

    इस लग्ज़री टैंक को बनाने में इन लागों को 9 महीने का समय लगा और इसे अल्ट्राटैंक का नाम दिया गया है, इसे चलाने की सबसे उत्तम जगह रूस के जंगलों में है. इस कार में लगे टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से रियर ऐक्सेल तक ताकत पहुंचती है और इसी से ये भारी वाहन आगे बढ़ता है. ऐकेडमीजी के लोगों ने बताया कि यह प्रारूप और कार दोनों सही तरीके से किसी भी रास्ते पर काम कर रहे हैं, लेकिन दसका इंजन सही तरीके से काम नहीं कर रहा और इसे समय-समय पर कार रोककर जांचना पड़ता है.

    ये भी पढ़ें : हार्ले-डेविडसन ने की इंटर्नशिप प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा, जानें क्या करेंगे अंतिम 4

    0erfel6k अल्ट्राटैंक में बेंटले कॉन्टिनेंटल GT के इंजन की जगह टोयोटा का 4.3-लीटर V8 इंजन लगाया गया है

    ऐकेडमीजी के लोगों ने आगे बताया कि व्हील्स पर रबर के उभरे हुए हिस्सों की ज़रूरत है क्योंकि कठोर रास्ता और ढलान साथ आने पर यह आगे सरकने लगता है. बहरहाल, इन सब कमियों के बावजूद यह एक बेहतर लग्ज़री टैंक है जो काफी आकर्षक दिखता है. वैसे भी आपने आजतक कितनी बार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी को लग्ज़री टैंक में बदलते देखा है? हां अभी इस वाहन में बहुत सी ऐसी कमियां हैं जिन्हें दूर किया जाना आवश्यक है, और हां, इस मॉडिफिकेशन के बाद ये कार रोड लीगल नहीं रह जाती.

    सोर्स

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें