carandbike logo

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में रु.90,000 में लॉन्च हुआ

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bharat Mobility Global Expo 2025: Honda QC1 Electric Scooter Launched In India At Rs 90,000
QC1 में 80 किलोमीटर की दावा की गई रेंज के साथ इन-व्हील इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5 kWh फिक्स्ड बैटरी पैक मिलती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 17, 2025

हाइलाइट्स

  • होंडा QC1 को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च किया गया
  • डिलेवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी
  • इन-व्हील मोटर के साथ 1.5 kWh बैटरी पैक मिलता है

एक्टिवा ई के लॉन्च के साथ, होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लोअर-स्पेक QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. स्कूटर को रु.90,000 की (एक्स-शोरूम) की स कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसकी डिलेवरी फरवरी से शुरू होगी. प्रारंभ में, स्कूटर केवल छह शहरों - दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में उपलब्ध होगा. इन शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग अब शुरू हो गई है, जिसके लिए रु.1,000 की टोकन राशि की आवश्यकता होगी.

 

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: होंडा एक्टिवा ई: इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में रु.1.17 लाख में हुआ लॉन्च

 

QC1 एक इन-व्हील इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जिसकी अधिकतम ताकत 1.8 किलोवाट है और 77 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. QC1 में एक निश्चित 1.5 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 80 किलोमीटर की दावा की गई रेंज देता है. स्कूटर दो राइड मोड ईकॉन और स्टैंडर्ड के साथ आता है. अधिकतम गति 50 किमी प्रति घंटा आंकी गई है. QC1 को 80 प्रतिशत चार्ज प्राप्त करने के लिए 4 घंटे और 30 मिनट का रेटेड चार्जिंग समय मिलता है.

 

होंडा QC1 को पांच रंगों - पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू में पेश किया जाएगा.

 

फीचर की बात करें तो OC1 5-इंच एलसीडी डिस्प्ले, ऑल-एलईडी लाइटिंग, सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट और एक स्मार्ट की के साथ आता है. QC1 में 26 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है जिसमें आधे चेहरे वाले हेलमेट और कुछ अन्य सामान रखे जा सकते हैं.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल