लॉगिन

भारत-बेंज़ ने 10 छोटे शहरों नए टचप्वाइंट के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार किया

डेमलर इंडिया ने भारतबेंज कमर्शियल वाहनों के लिए 10 नए टचपॉइंट्स का उद्घाटन किया है. इस बार कंपनी का मुख्य ध्यान भारत के उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में छोटे शहरों पर रहा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 13, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (DICV) ने भारतबेंज़ कमर्शियल  वाहनों के लिए 10 नए टचप्वाइंट के उद्घाटन के साथ भारत में अपनी बिक्री और सर्विस नेटवर्क का विस्तार किया है. कंपनी का मुख्य ध्यान इस बार भारत के उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में छोटे यानि टियर II और टियर III शहरों पर रहा है. नए सेंटर में लगभग 300,000 वर्ग फुट वर्कशॉप स्पेस शामिल होगा, जिसमें भारतबेंज़ की बिक्री और सर्विस नेटवर्क के 40 से वाहन एक साथ सर्विस हो सकते हैं. नए टचप्वाइंट उत्तरी क्षेत्र में मुजफ्फरनगर और कोटपुतली में, दक्षिणी क्षेत्र में मार्तंडम, नामक्कल, मल्लन्ना सागर, कूटट्टुकुलम और हरिपद में और पश्चिमी क्षेत्र में मेहसाणा, राजनांदगांव और महाड में स्थित हैं.

    यह भी पढ़ें: यात्री और माल वाहनों की विभिन्न श्रेणियों के आयाम बदले गए

    24p1pp0g

    भारतबैंक का कहना है कि नामक्कल देश के सबसे बड़े परिवहन केंद्रों में से एक है.

    डेमलर इंडिया का कहना है कि उसने रणनीतिक रूप से अपने नए टचपॉइंट के लिए इन स्थानों को चुना है. उदाहरण के लिए, राजनांदगांव टिपरों का एक प्रमुख खरीदार है, मुजफ्फरनगर ट्रैक्टर-ट्रेलर और रिगिड्स के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, मल्लाना सागर एक सिंचाई परियोजना है और नामक्कल देश का सबसे बड़ा परिवहन हब है. औद्योगिक हब मेहसाणा, टैंकरों का एक प्रमुख बाजार है. डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के एमडी और सीईओ, सत्यकाम आर्य ने नेटवर्क के विस्तार पर टिप्पणी करते हुए कहा, "जैसा कि हमारा मेड-फॉर-इंडिया ब्रांड BharatBenz नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है, हम भविष्य में निवेश करना जारी रखते रहे हैं. आज हम जो दस नए सेंटर खोल रहे हैं, हमारे ग्राहकों के लिए हमारी प्रतिबद्धता और स्थानीय सीवी बाजार के विकास में हमारा विश्वास है.”

    go5012q8

    कंपनी की योजना पूरे भारत में 250 से अधिक टचपॉइंट रखने की है.  

    इससे पहले सितंबर 2020 में, कंपनी ने घोषणा की थी कि भारतबेंज़ ट्रकों और बसों के लिए अपनी बिक्री और सर्विस नेटवर्क इस साल 10 प्रतिशत बढ़ाएगा, और कंपनी की योजना पूरे भारत में 250 से अधिक टचपॉइंट रखने की है. इन नए टचपॉइंट्स के जुड़ने से कंपनी डीलरशिप के बीच की दूरी को 160 किमी से 120 किमी तककी घटाने के अपने लक्ष्य के करीब कदम बढ़ा रही है. कुछ क्षेत्रों में, जैसे कि केरल, टचप्वाइंट के बीच की दूरी 70 किमी तक कम हो गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें