बीएमडब्ल्यू ने भारत में साल 2023 में अब तक बेचीं 9,580 कारें
हाइलाइट्स
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 2023 की पहली तीन तिमाहियों के लिए अपने बिक्री प्रदर्शन की सूचना दी है, जिसके मुताबिक कंपनी लगातार दूसरे साल भारत में अपनी सर्वश्रेष्ठ बिक्री करने की राह पर है. जनवरी से सितंबर 2023 की अवधि में कंपनी ने कुल 9,580 कारें बेचीं, जिसमें 8,998 वाहन बीएमडब्ल्यू के और 582 वाहन मिनी के थे. दोनों में ही साल-दर-साल 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कंपनी ने कहा कि उसकी कुल बिक्री का आधा हिस्सा उसकी एसयूवी से आया.
बिक्री के हिसाब से 2023 अब तक भारत में कंपनी का सबसे बेहतरीन साल हो सकता है.
अब तक कुल 9,580 वाहनों की बिक्री के साथ, बीएमडब्ल्यू साल 2022 के लिए भारत में अपनी कुल बिक्री से केवल 2,401 वाहन कम है जब उसने 11,981 कारें बेचीं थी. इसने देश में लग्जरी कारों की बिक्री में कंपनी को मर्सिडीज-बेंज के बाद दूसरे स्थान पर मजबूती से खड़ा कर दिया था.
यह भी पढ़ें: मिनी कंट्रीमैन शैडो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 49 लाख
टॉप-एंड लक्जरी सेगमेंट (7 सीरीज, आई7 और एक्स7) में साल-दर-साल 102 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी ने यह भी कहा कि उसने अब तक देश में 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर ली है. वहीं मिनी की बात करें, तो कंट्रीमैन ने अपना दबदबा कायम रखा और कुल बिक्री में 63 प्रतिशत का योगदान दिया.