लॉगिन

बीएमडब्ल्यू ने भारत में साल 2023 में अब तक बेचीं 9,580 कारें

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 2023 के पहले नौ महीनों में बीएमडब्ल्यू ब्रांड के तहत 8,998 वाहनों और मिनी ब्रांड के तहत 582 वाहनों की बिक्री की सूचना दी है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 2023 की पहली तीन तिमाहियों के लिए अपने बिक्री प्रदर्शन की सूचना दी है, जिसके मुताबिक कंपनी लगातार दूसरे साल भारत में अपनी सर्वश्रेष्ठ बिक्री करने की राह पर है. जनवरी से सितंबर 2023 की अवधि में कंपनी ने कुल 9,580 कारें बेचीं, जिसमें 8,998 वाहन बीएमडब्ल्यू के और 582 वाहन मिनी के थे. दोनों में ही साल-दर-साल 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कंपनी ने कहा कि उसकी कुल बिक्री का आधा हिस्सा उसकी एसयूवी से आया.

    Mini Countryman Shadow Edition Launched Priced At Rs 49 Lakh 1

    बिक्री के हिसाब से 2023 अब तक भारत में कंपनी का सबसे बेहतरीन साल हो सकता है.

    अब तक कुल 9,580 वाहनों की बिक्री के साथ, बीएमडब्ल्यू साल 2022 के लिए भारत में अपनी कुल बिक्री से केवल 2,401 वाहन कम है जब उसने 11,981 कारें बेचीं थी. इसने देश में लग्जरी कारों की बिक्री में कंपनी को मर्सिडीज-बेंज के बाद दूसरे स्थान पर मजबूती से खड़ा कर दिया था. 
    यह भी पढ़ें: मिनी कंट्रीमैन शैडो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 49 लाख
    टॉप-एंड लक्जरी सेगमेंट (7 सीरीज, आई7 और एक्स7) में साल-दर-साल 102 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी ने यह भी कहा कि उसने अब तक देश में 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर ली है. वहीं मिनी की बात करें, तो कंट्रीमैन ने अपना दबदबा कायम रखा और कुल बिक्री में 63 प्रतिशत का योगदान दिया. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें