carandbike logo

BS6 बजाज पल्सर 150 निऑन के दाम में हुआ इज़ाफा, Rs. 4,437 बढ़ी कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Bajaj Pulsar Neon 150 Gets A Price Hike Of 4437 Rupees
बजाज पल्सर 150 निऑन के दाम में 4,437 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 90,003 रुपए हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 2, 2020

हाइलाइट्स

    बजाज पल्सर 150 निऑन के दाम में 4,437 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 90,003 रुपए हो गई है. बजाज ऑटो ने इस बाइक को 64,889 रुपए दिल्ली एक्सशोरूम कीमत पर नवंबर 2018 में लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक मोटरसाइकिल की कीमत में 25,114 रुपए का इज़ाफा किया जा चुका है जो 150सीसी बाइक के हिसाब से काफी ज़्यादा है. लॉन्च के वक्त ये कंपनी की सबसे किफायती बाइक थी, हालांकि पल्सर रेन्ज में कंपनी ने निऑन 125 को भी जोड़ा जिसके बाद 125सीसी की बाइक सबसे किफायती हो गई है.

    pcthf7fcबजाज पल्सर 150 निऑन के साथ नया इंजन कॉल दिया गया है

    बजाज ऑटो ने पल्सर 150 निऑन को 1 अप्रैल 2020 से भारत में लागू किए गए नए बीएस6 नियमों के हिसाब से बाइक को बदला है. इस बदलाव की प्रक्रिया के बाद मोटरसाइकिल की कीमत में 10,336 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. हमारा मानना है कि कंपनी ने कीमतों में इज़ाफा आय में बढ़ोतरी के लिए किया है, क्योंकि अप्रैल 2020 में कंपनी कोई वाहन नहीं बेच पाई और पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री में 81प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

    ये भी पढ़ें : बजाज चेतक की बुकिंग्स अस्थाई रूप से की गई बंद, स्कूटर की डिलिवरी में भी देरी

    बता दें कि बजाज पल्सर 150 निऑन के साथ नया इंजन कॉल दिया गया है जो मोटरसाइकिल की बाकी कलर स्कीम और ग्राफिक्स से मेल खाता है. पल्सर 150 निऑन सीरीज़ के साथ दिया गया नया इंजन कॉल इस सीरीज़ के साथ मिला बिल्कुल नया पुर्ज़ा है, हालांकि इसे पल्सर के बाकी सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है. बजाज पल्सर 150 निऑन के साथ पहले जैसा 149.5सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अब फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक के साथ आया है. ये बीएस6 इंजन 8,000 आरपीएम पर 13.6 बीएचपी पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल