BS6 बेनेली TRK 502 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 4.80 लाख
हाइलाइट्स
बेनेली ने भारत में BS6 इंजन के साथ TRK 502 ऐडवेंचर बाइक लॉन्च कर दी है. मैटेलिक डार्क ग्रे रंग में बाइक की एक्सशोरूम कीमत रु 4.80 लाख है, वहीं बेनेली रैड और पर्ल व्हाइट रंगों के विकल्प में बाइक के लिए आपको भारत में रु 4.90 लाख एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी. अच्छी खबर यह है कि बाइक के BS4 मॉडल के मुकाबले BS6 वेरिएंट की कीमत रु 30,000 कम है. बेनेली TRK 502 BS6 की बुकिंग और डिलेवरी शुरू कर दी गई है और बाइक में दिलचस्पी रखने वाले रु 10,000 टोकन देकर देशभर में 38 बेनेली डीलरशिप के ज़रिए इसे बुक कर सकते हैं.
बेनेली इंडिया ने नई TRK 502 ऐडवेंचर बाइक के साथ 500 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है जो अब BS6 मानकों पर खरा उतरता है. यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 47 बीएचपी ताकत और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. लॉन्च पर बात करते हुए बेनेली इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, विकास झाबख ने कहा कि, “हम नई TRK 502 ऐडवेंचर लॉन्च करते हुए बहुत खुश हैं. तकनीक और प्रदर्शम में इस बाइक को कोई जवाब नहीं है. फिलहाल हम अपने डीलरशिप नेटवर्क पर विस्तार का काम भी कर रहे हैं. 2021 में हम BS6 इंजन वाली और भी दो-पहिया बाज़ार में पेश करेंगे.”
ये भी पढ़ें : ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट लॉन्च से पहले भारत में कंपनी की वेबसाइट पर हुई लिस्ट
BS6 मानकों वाला इंजन देने के अलावा बेनेली TRK 502 ऐडवेंचर के साथ नए फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें नया ऐल्युमीनियम-फ्रेम हैंड गार्ड्स, बड़े आकार के व्यू मिरर्स, बैकलिट स्विचगियर, पार्ट डिजिटल, पार्ट ऐनेलॉग नए इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ कई और फीचर्स शामिल हैं. बाइक की सीटिंग व्यवस्था और अर्गोनॉमिक्स में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. बता दें कि मोटरसाइकिल की स्टाइल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.