BS6 हीरो HF डीलक्स किक स्टार्ट वेरिएंट लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 46,800
हाइलाइट्स
हीरो मोटोकॉर्प ने खामोशी से BS6 हीरो HF डीलक्स का किक स्टार्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. बाइक के स्पोक्ड व्हील वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 46,800 रुपए रखी गई है, वहीं इसके अलॉय व्हील वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 47,800 रुपए तय की गई है. ये बाइक्स HF डीलक्स के किफायती वेरिएंट्स हैं जिन्हें कंपनी ने इलैक्ट्रिक स्टार्ट फीचर के साथ पेश नहीं किया है. BS6 हीरो HF डीलक्स के इलैक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट से तुलना करें तो बाइक का किक स्टार्ट वेरिएंट 9,000 रुपए सस्ता है जिसे दिसंबर 2019 में लॉन्च किया गया था.
नई हीरो HF डीलक्स में फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन दिया गया है जो एक्ससेंस तकनीक के साथ आया है, ये तकनीक बाइक की बेहतर एक्सेलरेशन देने के साथ इंधन बचत के मामले में 9प्रतिशत किफायती है. बाइक में लगा नया इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.94 बीएचपी पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस मोटरसाइकिल को जयपुर स्थित हीरो मोटोकॉर्प के डिज़ाइन और डेवेलपमेंट सेंटर में तैयार किया गया है. हीरो ने अबतक भारत में HF डीलक्स की 20 लाख से ज़्यादा यूनिट बेच ली हैं.
ये भी पढ़ें : वाहन बिक्री मई 2020: हीरो मोटोकॉर्प ने 1 लाख का आंकड़ा पार किया
BS6 हीरो HF डीलक्स का भारत में सबसे बड़ा मुकाबला बजाज सीटी100 से है जो इस सैगमेंट की सबसे सस्ती बाइक बनी हुई है. नई HF डीलक्स को कंपनी ने नए ग्राफिक्स के साथ नए कलर्स में उपलब्ध कराया है. 100सीसी की ये सवारी मोटरसाइकिल ब्लैक के साथ रैड, ब्लैक के साथ पर्पल और ब्लैक के साथ ग्रे कलस काम्बिनेशन में पेश की गई है, इसके अलावा बाइक दो नई कलर स्कीम्स - टेक्नो ब्ल्यू के साथ हेवी ग्रे और ग्रीन में लॉन्च की गई है.