carandbike logo

कार बिक्री फरवरी 2021: मारुति सुज़ुकी ने घरेलू बाज़ार में दर्ज किया 11.8% इज़ाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales February 2021 Maruti Suzuki India Registers Nearly 12 Per Cent Growth In The Domestic Market
जनवरी 2021 से तुलना करें तो 1,48,307 यूनिट के मुकाबले फरवरी 2021 में मारुति सुज़ुकी ने महीना-दर-महीना 3% की बढ़ोतरी दर्ज की है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 1, 2021

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने फरवरी 2021 में बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं जहां कंपनी ने फरवरी 2020 में बिके 1,36,849 वाहन के मुकाबले पिछले महीने 1,52,983 वाहन बेचे हैं जो 11.9 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. इसी समय जनवरी 2021 से तुलना करें तो 1,48,307 यूनिट के मुकाबले फरवरी 2021 में मारुति सुज़ुकी ने महीना-दर-महीना 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. पिछले महीने कंपनी का निर्यात भी 12 प्रतिशत बढ़ा है जहां फरवरी 2020 में 10,261 यूनिट के मुकाबले 11,486 यूनिट वाहन विदेशी बाज़ार के लिए भेजे गए हैं. बता दें कि फरवरी 2021 में मारुति सुज़ुकी ने भारत से 20 लाख वाहन निर्यात करने का आंकड़ा छू लिया है.

    va3ss0o8फरवरी 2021 में मारुति सुज़ुकी ने भारत से 20 लाख वाहन निर्यात करने का आंकड़ा छू लिया है

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने फरवरी 2021 में कुल 1,64,469 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 1,47,110 वाहन था और यह 11.8 प्रतिशत का इज़ाफा है. घरेलू बाज़ार में मारुति सुज़ुकी की एंट्री-लेवल कारों - ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री में पिछले महीने 23,959 यूनिट के साथ करीब 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है जो आंकड़ा फरवरी 2020 में 27,499 यूनिट था. इसी समय स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, वैगनआर और बलेनो जैसी हैचबैक और डिज़ायर और टूर एस जैसी सबकॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री ने 80,517 का आंकड़ा छू लिया है जो पिछले साल इसी महीने बिके 69,828 वाहन के मुकाबले 15.3 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने 20 लाख कारों के निर्यात का आंकड़ा पार किया

    opgll0icमारुति सुज़ुकी सिआज़ की बिक्री में फिर भारी गिरावट देखी गई है

    कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुज़ुकी सिआज़ की बिक्री में फिर भारी गिरावट देखी गई है जहां फरवरी 2020 में बिकी 2,544 कारों के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने 40.6 प्रतिशत गिरावट दर्ज करते हुए 1,510 यूनिट बेची हैं. इसी समय यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 26,884 यूनिट के साथ दमदार 19 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है, वहीं ईको वैन की बिक्री में भी 11,891 यूनिट के साथ 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी के पैसेंजर वाहनों की कुल बिक्री में पिछले साल फरवरी के मुकाबले 1,44,761 यूनिट के साथ फरवरी 2021 में 8.3 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल