carandbike logo

जून 2020 में कारों की बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने मई के मुकाबले 3 गुना कार बेचीं

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales June 2020 Maruti Suzuki Sells 57428 Units
मारुति सुज़ुकी इंडिया ने जून 2020 में अपनी मासिक बिक्री का आंकड़ा साझा किया है और पिछले महीने के मुकाबले कंपनी ने 57,428 कारें बेची हैं. पढ़ें पूरी खबर..
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2020

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने जून 2020 में अपनी मासिक बिक्री का आंकड़ा साझा किया है और पिछले महीने के मुकाबले कंपनी ने 57,428 कारें बेची हैं. मई 2020 में बिकी 18,539 यूनिट के मुकाबले मारुति सुज़ुकी ने महीने-दर-महीने 200% की ग्रोथ दर्ज की है. बिक्री में आया ये उछाल कोरोना वायरस लॉकडाउन से देशभर के कई हिस्सो में मिली राहत के बाद आया है. कंपनी ने अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में कामकाज दोबारा शुरू का दिया है और सुज़ुकी मोटर का गुजरात प्लांट भी शुरू कर दिया गया है, इससे पिछले कुछ महीने से अपने वाहन का इंतज़ार कर रहे सभी ग्राहकों को निजात मिलेगी, क्योंकि कंपनी मई और जून 2020 के अंत तक सभी को वाहन उपलब्ध कराने का काम करेगी.

    4ojf3v84जून 2020 में मारुति सुज़ुकी की घरेलू बिक्री ही 53,139 यूनिट रही

    हालांकि पिछले साल इसी महीने में बिकी 1,24,708 कारों से तुलना करें तो जून 2020 में कंपनी की बिक्री में 54% की गिरावट दर्ज की गई है. मारुति सुज़ुकी की घरेलू बिक्री ही 53,139 यूनिट रही जिसमें टोयोटा को बेची गई 839 बलेनो शामिल हैं. मई 2020 से तुलना करें तो घरेलू बिक्री में 282% की बढ़ोतरी हुई है. एक बार फिर घरेलू बिक्री को पिछले साल जून में बिकी 1,14,861 कारों की तुलना में देखें तो ये 53.7% की गिरावट दिखाता है. इसके समान पिछले महीने कंपनी ने 4,289 वाहन निर्यात किए जो जून में 7% इज़ाफे के साथ 4,651 पर आ गए. पिछले साल इसी महीने निर्यात के मुकाबले जून 2020 में हुआ निर्यात 56.4% गिर गया है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने एस्प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किए, शुरूआती कीमत रु 4.84 लाख

    मारुति सुज़ुकी ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, बलेनो, डिज़ायर और टूर एस की मिली-जुली बिक्री 37,154 रही जो सालाना बिक्री में हुई 54.5% गिरावट को दर्शाता है, वहीं सिआज़ कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री में 553 यूनिट के साथ 76.2% की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल इसी महीने बिकीं 17,797 वाहन के मुकाबले जून 2020 में विटारा ब्रेज़ा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की बिक्री 9,764 कारों पर रूक गई जिससे 45% की कमी आई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल