लॉगिन

carandbike Awards 2021 : कौन बनेगी प्रिमियम मोटरसाइकिल ऑफ दी ईयर

पिछले कुछ सालों में यह सेगमेंट 125 सीसी से 150 सीसी मोटरसाइकिल में बदला और अब 200 सीसी सेगमेंट की बाइक्स यहां अपना वर्चस्व बनाती नज़र आ रही हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 12, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    प्रिमियम सवारी मोटरसाइकिल हर तरह से बेहतरीन विकल्प होती हैं, चाहे किफायत और स्टाइल का मामला हो, या फिर बेहतर प्रदर्शन और डायनामिक्स का. पिछले कुछ सालों में यह सेगमेंट 125 सीसी से 150 सीसी मोटरसाइकिल में बदला और अब 200 सीसी सेगमेंट की बाइक्स यहां अपना वर्चस्व बनाती नज़र आ रही हैं. इस साल के प्रतिद्वंदी में काफी प्रचलित 160 सीसी सेगमेंट से नई हीरो एक्सट्रीम 160आर और बदली हुई होंडा हॉर्नेट शामिल की गई हैं जिसमें दमदार 184 सीसी इंजन लगा है और इसे बाज़ार में हॉर्नेट 2.0 नाम से लॉन्च किया गया है. दोनों बाइक्स में बेहतर प्रदर्शन और शानदार डायनामिक्स मिलते हैं और इंधन बचाने में भी दोनों काफी अच्छी हैं. लेकिन यहां विजेता सिर्फ एक हो सकता है, तो आपको बताते हैं दोनों के बारे में..

    होंडा हॉर्नेट 2.0

    a4m2775हॉर्नेट 2.0 लॉन्च की कीमत अब रु 1,28,195 हो गई है

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कुछ समय पहले बड़े बदलावों के साथ  हॉर्नेट 2.0 लॉन्च की है जिसकी कीमत अब रु 1,28,195 हो गई है, वहीं इसके रेपसोल एडिशन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 1,30,195 है. नई मोटरसाइकिल होंडा के प्रिमियम लाइन-अप का हिस्सा है जिसे दमदार 184 सीसी का इंजन दिया गया है. यह सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड एयर-कूल्ड इंजन 17 बीएचपी पावर और 16.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.

    4r2ic9sgनई मोटरसाइकिल होंडा के प्रिमियम लाइन-अप का हिस्सा है

    बाइक के दोनों पहियों में पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो सिंगल चैनल एबीएस के साथ आए हैं. फीचर्स की बात करें तो नई हॉर्नेट 2.0 के साथ पूरी तरह डिजिटल नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रुमेंट कंसोल और फुल एलईडी लाइटिंग दी गई है जिसमें एलईडी हैडलाइट के साथ फॉगलैंप, एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं. कंपनी ने बाइक के साथ 6 साल का वॉरंटी पैकेज पेश किया है. भारत में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस 200 से हो रहा है.

    ये भी पढ़ें : carandbike awards 2021: साल की सबसे बढ़िया कॉम्पैक्ट एसयूवी

    हीरो एक्स्ट्रीम 160आर

    45hpplc4डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत रु 1.03 लाख रखी गई है

    हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ समय पहले एक्स्ट्रीम 160आर भारत में लॉन्च की है जिसके फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 99,950 रखी गई है, वहीं डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत रु 1.03 लाख रखी गई है. नई एक्सट्रीम 160आर के साथ 160सीसी का एयर-कूल्ड बीएस6 इंजन दिया गया है जो एक्ससेंस तकनीक और आधुनिक फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक से लैस है. ये दमदार इंजन 15 बीएचपी पावर पैदा करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और तेज़ रफ्तार ये इंजन बाइक को सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचा देता है. दोनों पहियों में पेटल डिस्क के अलावा मोटरसाइकिल के साथ सिंगल-चैनल एबीएस सामान्य तौर पर दिया गया है.

    98h29h78नई एक्सट्रीम 160आर के साथ 160सीसी का एयर-कूल्ड बीएस6 इंजन दिया गया है

    नई एक्सट्रीम 160आर के साथ सैगमेंट में पहली बार दिए गए कई फीचर्स पेश किए गए हैं जिनमें पूरी तरह एलईडी पैकेज आता है. बाइक के साथ पूरी तरह डिजिटल इंवर्टेड एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. एक्ट्रीम 160आर के साथ साइड-स्टैंड कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है. बाइक को तीन आकर्षक कलर कॉम्बिनेशन - पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू और स्पोर्ट्स रैड में पेश किया गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160आर को स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ पैनी और घुमावदार लाइन्स के साथ बिल्कुल कम तामझाम वाली थीम दी गई है. बाइक में नक्काशी वाला फ्यूल टैंक के साथ ब्लैक्ड आउट इंजन और फ्रेम दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. भारत में इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और सुज़ुकी जिक्सर 155 से हो रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें