कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2024: ह्यून्दे वर्ना बनी कार ऑफ दी ईयर
हाइलाइट्स
हालांकि भारतीय बाजार तेज़ी से एसयूवी की ओर बढ़ रहा है, सेडान अभी भी खेल में हैं और यही बात हमारे 2024 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स पर भी लागू होती है, जिसमें ह्यून्दे वर्ना बनी है कार ऑफ दी ईयर. सेडान को पुरस्कार के लिए मुकाबले दा रही थीं कुछ भारी-भरकम एसयूवी जिसमें होंडा एलिवेट और मारूति सुज़ुकी जिम्नी शामिल थीं.
कार में दो पेट्रोल इंजन विकल्प हैं.
नई वर्ना ने सेगमेंट में पहली बार देखे गए कई फीचर्स के साथ प्रवेश किया, जैसे ADAS, हीडेट और वेटिलेटेड अगली सीटें, 10.25-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक, पावर्ड ड्राइवर सीट और बोस साउंड सिस्टम.
यह भी पढ़ें: BYD सील को भारत में सिंगल और डुअल-मोटर विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा
कार में दो पेट्रोल इंजन विकल्प हैं. पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड है और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो जो सेगमेंट में सबसे ताकतवर है. दोनों को 6-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया गया है जिसमें पहले में सीवीटी का विकल्प मिलता है जबकि टर्बो में 7-स्पीड डीसीटी यूनिट लगा है.