लॉगिन

कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2024: ह्यून्दे वर्ना बनी कार ऑफ दी ईयर

सेडान को पुरस्कार के लिए मुकाबला दे रही थीं कुछ भारी-भरकम एसयूवी जिसमें होंडा एलिवेट और मारूति सुज़ुकी जिम्नी शामिल थीं.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 29, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हालांकि भारतीय बाजार तेज़ी से एसयूवी की ओर बढ़ रहा है, सेडान अभी भी खेल में हैं और यही बात हमारे 2024 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स पर भी लागू होती है, जिसमें ह्यून्दे वर्ना बनी है कार ऑफ दी ईयर. सेडान को पुरस्कार के लिए मुकाबले दा रही थीं कुछ भारी-भरकम एसयूवी जिसमें होंडा एलिवेट और मारूति सुज़ुकी जिम्नी शामिल थीं.

    Hyundai Verna

    कार में दो पेट्रोल इंजन विकल्प हैं. 


    नई वर्ना ने सेगमेंट में पहली बार देखे गए कई फीचर्स के साथ प्रवेश किया, जैसे ADAS, हीडेट और वेटिलेटेड अगली सीटें, 10.25-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक, पावर्ड ड्राइवर सीट और बोस साउंड सिस्टम.
    यह भी पढ़ें: BYD सील को भारत में सिंगल और डुअल-मोटर विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा
    कार में दो पेट्रोल इंजन विकल्प हैं. पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड है और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो जो सेगमेंट में सबसे ताकतवर है. दोनों को 6-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया गया है जिसमें पहले में सीवीटी का विकल्प मिलता है जबकि टर्बो में 7-स्पीड डीसीटी यूनिट लगा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें