लॉगिन

CF मोटो ने भारत में लॉन्च की BS6 650 cc रेन्ज, शुरुआती कीमत Rs. 4.29 लाख

CF मोटो 650 रेन्ज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 4.29 लाख है जो 650NK स्ट्रीट-फाइटर की कीमत है. जानें बाकी के दो वेरिएंट्स की एक्सशोरूम कीमत?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 3, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    CF मोटो ने भारत में BS6 इंजन के साथ 650 सीसी मोटरसाइकिल रेन्ज लॉन्च कर दी है जिसमें 650 NK, 650 एमटी और 650 GT शामिल हैं. CF मोटो 650 रेन्ज की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 4.29 लाख है जो 650NK स्ट्रीट-फाइटर की कीमत है, वहीं 650 एमटी एंड्यूरो टूरर की कीमत रु 5.29 लाख है. अंत में CF मोटो 650 GT स्पोर्ट्स टूरर की एक्सशोरूम कीमत रु 5.59 लाख है. BS4 मॉडल के मुकाबले नई BS6 मोटरसाइकिल को बड़े कॉस्मैटिक बदलाव नहीं दिए गए हैं, लेकिन इसकी कीमत में रु 30,000 इज़ाफा किया गया है, वहीं 650 GT की कीमत रु 10,000 बढ़ी है.

    uoclfoa4CF मोटो 650NK की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 4.29 लाख है

    CF मोटो 650 NK स्ट्रीट-फाइटर को स्पोर्टी स्टाइल के साथ ट्रेंडी ग्राफिक्स, स्टार-शेप के अलॉय व्हील्स और सभी जगह बेहतर लुक दिया गया है. बाइक में 649.3 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 55.65 बीएचपी ताकत और 54.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. CF मोटो 650 MT ऐडवेंचर के साथ ज़्यादा फेयरिंग, समान चेसिस और हार्डवेयर दिया गया है. बाइक में स्टेप-अप स्टाइल सिंगल-पीस सीट, बड़ा विंडस्क्रीन और लंबा-ट्रैवल सस्पेंशन दिए गए हैं. बाइक में 649 सीसी इंजन के अलावा बाइक में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : बेनेली TRK 502 और Leoncino 500 की कीमत में हुई ₹ 10,000 तक की बढ़ोतरी

    0u9dgoucCF मोटो 650 GT स्पोर्ट्स टूरर की एक्सशोरूम कीमत रु 5.59 लाख है

    CF मोटो 650 GT टूरिंग पसंद करने वालों के लिए है जिसे पैनी फेयरिंग, एलईडी लाइट्स, दो राइडिंग मोड्स - टूरिंग और स्पोर्ट्स, 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले दिए गए हैं. इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 12 वोल्ट पावर आउटलेट और आरामदायक फीचर्स दिए गए हैं. बाइक के साथ पहले जैसा 649 सीसी इंजन दिया गया है. CF मोटो 650 सीसी रेन्ज में दिलचस्पी रखने वाले रु 5,000 टोकन के साथ बुकिंग कर सकते हैं. भारतीय बाज़ार में नई मोटरसाइकिल का मुकाबला बेनेली टीआरके502 और टीआरके 502एक्स, होंडा सीबी500एक्स और कावासाकी 650 सीसी लाइन-अप से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय सीएफ मोटो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें