carandbike logo

सिट्रॉएन Basalt विज़न एसयूवी कूपे 27 मार्च को होगी पेश

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen Basalt Vision SUV Coupe Debut On March 27
बेसाल्ट विज़न बहुचर्चित सिट्ऱॉएन C3 X को प्रदर्शित करने वाला भारत के लिए एक कूपे-एसयूवी प्रोडक्शन रेडी कॉन्सेप्ट होने की संभावना है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 26, 2024

हाइलाइट्स

  • सिट्रॉएन बेसाल्ट विज़न आने वाली C3 X को प्रदर्शित करेगी
  • C3 एयरक्रॉस के साथ डिज़ाइन तत्व साझा करने की उम्मीद है
  • C3 एयरक्रॉस वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है

सिट्रॉएन इंडिया ने 27 मार्च 2024 को अपनी वैश्विक शुरुआत से पहले नई बेसाल्ट विजन कूपे-एसयूवी की झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये दिखाई है. बिल्कुल नई कूपे-एसयूवी को प्रोडक्शन रेडी मॉडल के रूप में प्रदर्शित किए जाने की संभावना है, जिसके भारत में 20204 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. सिट्रॉएन ने अभी कहा है कि वह कूपे-एसयूवी के 'पहले रूपों' को पेश करेगी, यह सुझाव देते हुए कि हम अभी केवल मॉडल के बाहरी डिज़ाइन को देखेंगे.

 

All-new Citroën Basalt Vision - Citroën’s compact SUV Coupé for India.

Developed especially for the needs and desires of consumers in India, its first forms will be revealed on March 27th, at 4:30 PM (IST).#CitroënBasaltVision #SUV #Coupé pic.twitter.com/Ei3hKPdvky

— Citroën India (@CitroenIndia) March 25, 2024

 

बेसाल्ट विज़न बहुचर्चित C3 X को दिखाएगी, जिसकी फिलहाल तेज़ी से टैस्टिंग चल रही है. मूल रूप से क्रॉसओवर-प्रेरित डिज़ाइन के साथ इसे एक हाई-राइडिंग सेडान माना जा रहा है, C3 टीज़र केवल पीछे के हिस्से को दिखाता है, जिसमें तेजी से उभरे हुए टेलगेट और टेल-लैंप डिज़ाइन के संकेत दिखाई देते हैं. फाइनल मॉडल के रूप में बेसाल्ट विजन के डिजाइन एलिमेंट्स को अंदर और बाहर दोनों जगह सी3 एयरक्रॉस के साथ साझा करने की संभावना है, हालांकि सिट्रॉएन एसयूवी-कूपे को फीचर्स के मोर्चे पर कुछ बदलाव दे सकती है.

 Citroen C3 X 1

सिट्रॉएन के मॉडलों की कमियों में से एक यह है कि यह प्रतिद्वंद्वियों द्वारा पेश की जाने वाली कई फीचर्स जैसे की-लेस-गो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ की कमी पाई गई है. ब्रांड अपनी रेंज में अधिक मॉडलों को पेश करने से पहले एसयूवी-कूपे के साथ फीचर्स की कमी पर विचार कर सकता है.

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन C3 ऑटोमैटिक जल्द ही बाज़ार में होगी लॉन्च 

 

पावरट्रेन के मोर्चे पर, उम्मीद है कि बेसाल्ट विज़न में समान 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा क्योंकि सिट्रॉएन की बाकी रेंज में ताकत भी एयरक्रॉस से अपरिवर्तित रहने की संभावना है. उम्मीद है कि यूनिट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.

 

भारत में इसका मुकाबला टाटा की आने वाली कर्व कूपे-एसयूवी से होगा. 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय सिट्रॉन मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल