carandbike logo

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस का 7 धोनी एडिशन हुआ पेश

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen C3 Aircross 7 Dhoni Edition Revealed
C3 एयरक्रॉस के स्पेशल एडिशन में शानदार बाहरी ग्राफिक्स और अंदर कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 18, 2024

हाइलाइट्स

  • स्पेशल एडिशन C3 एयरक्रॉस टॉप-स्पेक मैक्स वेरिएंट पर आधारित होगी
  • अंदर अलग ग्राफिक्स और अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं
  • C3 हैचबैक को भी 'धोनी एडिशन मिलेगा

महेंद्र सिंह धोनी को अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन करने के बाद, सिट्रॉएन इंडिया ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का जश्न मनाते हुए C3 एयरक्रॉस का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. मानक मॉडल की तुलना में C3 एयरक्रॉस 7 धोनी एडिशन में दरवाजों पर अलग ग्राफिक्स हैं, जबकि कैबिन के अंदर कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी हैं.

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition 1

स्पेशल एडिशन सी3 एयरक्रॉस के दरवाजों और बोनट पर शानदार ग्राफिक्स हैं

 

बाहर की ओर, खास वैरिएंट में सामने के दरवाजों पर 'धोनी एडिशन' ग्राफिक्स के साथ पीछे के दरवाजे और बोनट पर एक बड़े स्टाइल वाले '7' की सुविधा है. बाहरी तौर पर मानक मॉडल की तुलना में कुछ और बदला हुआ दिखता है. कैबिन में जाने पर, आपको 'धोनी एडिशन' ब्रांडेड कुशन, सीट बेल्ट कुशन और डोर सिल प्लेट जैसे कुछ सामान मिलते हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि स्पेशल एडिशन में एक डैश कैम भी मिलता है.

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन ने 1,000 e-C3 EV की डिलेवरी के लिए OHM ई लॉजिस्टिक्स के साथ मिलाया हाथ

 

स्पेशल एडिशन C3 एयरक्रॉस सबसे महंगे C3 एयरक्रॉस मैक्स पर आधारित है. हमने जिन कुछ डीलरों से बात की, उनके अनुसार स्पेशल एडिशन केवल नीले बाहरी रंग योजना के साथ पेश किया जाएगा और 5+2 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आएगा.

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition kit

इसमें इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स, कुशन और एक डैशकैम जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं

 

मैकेनिकली रूप से परिचित 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ खास एडिशन में कोई बदलाव नहीं होगा, जिसे C3 हैचबैक के साथ साझा किया गया है. यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.

 

सिट्रॉएन ने अभी तक स्पेशल एडिशन के लिए कीमतों का खुलासा नहीं किया है, हालांकि उम्मीद है कि मानक एसयूवी की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी अधिक होगी. सिट्रॉएन ने पहले कहा है कि C3 हैचबैक को भी एक समान खास एडिशन मिलेगा, हालांकि इसके बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आया है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय सिट्रॉन मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल