carandbike logo

सिट्रॉएन eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत भारत में Rs. 25,000 तक बढ़ी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Citroen eC3 Electric Hatchback Receives Price Hike Of Up To Rs 25,000 In India
eC3 अब ₹11.50 से शुरू होती है और सबसे महंगे-वैरिएंट के लिए ₹12.68 लाख तक जाती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 14, 2023

हाइलाइट्स

    फ्रांसीसी वाहन निर्माता सिट्रॉएन ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक के लिए कीमतों में वृद्धि की है. फरवरी 2023 में पेश की गई, eC3 मॉडल दो वैरिएंट में पेश की जाती है, जिसमें लाइव और फील शामिल हैं. इस मूल्य बदलाव में इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत अधिकतम ₹25,000 तक बढ़ाई गई है. जहां लाइव वैरिएंट की कीमतें ₹11.5 लाख पर अपरिवर्तित हैं, वहीं फील वैरिएंट, जिसकी कीमत पहले ₹12.13 लाख थी, अब इसकी कीमत ₹12.38 लाख है. फील वाइब पैक और फील वाइब पैक डुअल टोन वैरिएंट की कीमतों में ₹25,000 की बढ़ोतरी हुई है, पहले वाले की कीमत अब ₹12.53 लाख और दूसरे की कीमत ₹12.68 लाख हो गई है. (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तय की गई हैं.

    EC 3 2

    eC3 का डिज़ाइन इसके पारंपरिक ईंधन से चलने वाली कार से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें बंद-बंद फ्रंट ग्रिल और फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट जैसे सूक्ष्म बदलाव शामिल हैं. कैबिन में 10.2 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आता हैं. कार में डुअल टोन डैशबोर्ड दिया गया है, जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है.

     

    इंजन की बात करें तो eC3 29.2 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, और यह 56 bhp ताकत बनाने में सक्षम है और eC3 में 143 एनएम का पीक टॉर्क भी मिलता है. कार में दो ड्राइविंग मोड, स्टैंडर्ड और इको मिलते हैं  और इसमें एक रिजेन फ़ंक्शन भी शामिल है. कंपनी का दावा है कि eC3 एक बार चार्ज करने पर 320 किमी की रेंज देती है. रिचार्जिंग के लिए, मालिक 15A चार्जर का उपयोग कर सकते हैं या DC फास्ट चार्जर का विकल्प चुन सकते हैं.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on August 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल