लॉगिन

पेट्रोल-डीज़ल के बाद अब दिल्ली एनसीआर में बढ़ी सीएनजी की कीमत, जानिये नए दाम

देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी गैस के दामों में वृद्धि हुई है, जहां पीएनजी पर 50 पैसे बढ़ें हैं तो वहीं सीएनजी की कीमतों में रु.1 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 24, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) की कीमत में रु.1 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है, जिससे नई कीमत रु.59.01 प्रति किलोग्राम हो गई है जो आज 24 मार्च से लागू होगी. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. यह दर संशोधन पिछले साढ़े चार महीने से अधिक के अंतराल के बाद लागू हुई हैं.

    इसके अलावा दिल्ली के आस-पास सटे इलाकों,जैसे नोएड, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद में सीएनजी की कीमत बढ़कर अब रु.61.58 पैसे प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं मुजफ्फर नगर मेरठ शामली में सीएनजी की कीमत रु.66.26 प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि गुरुग्राम में सीएनजी अब रु.67.37 प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है.

    यह भी पढ़ें : लगातार दूसरे दिन बढीं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, जानें आपके शहर में क्या हैं नए दाम

    गौरतलब है कि पूरे देश में मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाए गए थे. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे और मुंबई में 85 पैसे बढ़ गए. इस बढ़ोत्तरी के बाद अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल सबसे सस्ता, यानी रु.84.30 प्रति लीटर और डीजल रु.78.52 मिल रहा है. वहीं, महाराष्ट्र के परभणी में सबसे महंगा पेट्रोल रु.114.80 और डीजल रु.97.44 लीटर बिक रहा है.

    dgtqmna
    पूरे देश में लगातार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों ेमें बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में सीएनजी पर भी बढ़े दाम 

    इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी  रु.50 बढ़ा दिए थे. इस इजाफे के बाद दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम सिलेंडर का मूल्‍य रु.949.50 पहुंच गया है. इतना ही नहीं पिछले दो दिनों में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में भी रु.1.60 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

     रूस-यूक्रेन जंग के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण तेल कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बना हुआ है. ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल रु.20 प्रति तक महंगे हो सकते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 24, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें