लॉगिन

'द फ्यूल डिलेवरी' ने मुंबई में डोर-टू-डोर सीएनजी की डिलेवरी शुरू की

भारत में यह पहली बार है कि कोई स्टार्टअप मोबाइल सीएनजी स्टेशन लॉन्च करने जा रहा है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 15, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मुंबई में सीएनजी कंपोजिट डिस्पेंसिंग यूनिट (सीडीयू) देने के लिए फ्यूल डिलेवरी ने महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) के साथ साझेदारी की है. सीएनजी सीडीयू सीएनजी की डोरस्टेप डिलेवरी प्रदान करेगा. कंपनी को शुरुआत में मुंबई में दो सीडीयू संचालित करने के लिए एमजीएल से मंजूरी मिल गई है और अंततः अन्य शहरों में अपनी सेवा का विस्तार करेगी. यह सेवा अगले तीन महीनों में मुंबई के सायन और महापे से शुरू होगी और इसे धीरे-धीरे इसे शहर के अन्य हिस्सों में विस्तारित किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम ₹ 2 प्रति किलोग्राम बढ़े

    इस अवसर पर द फ्यूल डिलेवरी के संस्थापक और सीईओ, रक्षित माथुर ने कहा, "देश भर में डीजल की डोरस्टेप डिलेवरी को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, हम सीएनजी की डोरस्टेप डिलेवरी की घोषणा करके एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं. सीएनजी लगभग आकर्षक बचत प्रदान करती है. पेट्रोल और डीजल पर 59% और 30% और दूसरों की तुलना में पर्यावरण के अनुकूल भी है. सीएनजी की डोरस्टेप डिलेवरी मुंबई के वाहन मालिकों को सीएनजी में स्थानांतरित करने और अपने वाहनों को आराम से ईंधन भरने के लिए एक महत्वपूर्ण पुश देगी अपने घरों या कार्यालय के करीब अपने स्थान का और निकट भविष्य में इसे अन्य शहरों में लगातार विस्तारित करें."

    भारत में यह पहली बार है कि कोई स्टार्टअप मोबाइल सीएनजी स्टेशन लॉन्च करने जा रहा है. दरवाजे के साथ, सीएनजी डिलेवरी ग्राहक सीएनजी स्टेशनों की कतारों में घंटों खर्च किए बिना अपने वाहनों को ईंधन भरने में सक्षम होंगे. कंपनी ने कहा है कि एमजीएल के सीडीयू ने पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) से प्रारंभिक मंजूरी प्राप्त करने के बाद उचित प्रक्रियाओं का पालन किया है और ट्रायल रन पूरा किया है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें