मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा बनाम फोर्ड इकोस्पोर्ट बनाम ह्युंडई क्रेटा, जानें कौन है बेहतर
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को बाज़ार में लॉन्च करके सनसनी मचा दी है। एक नज़र मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और ह्युंडई क्रेटा की खूबियों पर।
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को बाज़ार में लॉन्च करके सनसनी मचा दी है। इस नई गाड़ी की शुरुआती बुकिंग से ही इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। विटारा ब्रेजा की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है।
पढ़ें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा भारत में लॉन्च हुई, कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू
लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा अपने मुकाबले की गाड़ियों को कितनी टक्कर दे पाएगी? मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का सीधा मुकाबला महिंद्रा टीयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है। फोर्ड इकोस्पोर्ट को साल 2013 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद ही अपने सेगमेंट में फोर्ड इकोस्पोर्ट का मार्केट अच्छा रहा है। हालांकि, इसकी बिक्री में थोड़ी गिरावट ज़रुर आई है लेकिन अभी भी ये गाड़ी अच्छा कारोबार कर रही है। अब फोर्ड इकोस्पोर्ट को सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा टीयूवी300 और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से भी सीधी टक्कर मिलेगी। ये भी साफ हो गया है कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के लॉन्च होने से फोर्ड इकोस्पोर्ट के मार्केट पर थोड़ा असर पड़ चुका है क्योंकि फोर्ड ने विटारा ब्रेजा की लॉन्च के ठीक बाद ही इकोस्पोर्ट की कीमतों में कमी की है।
हमने फोर्ड इकोस्पोर्ट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को एक साथ खड़ी कर ये जानने की कोशिश की, कि लुक और डिजाइन के मामले में कौन सी गाड़ी हमें ज्यादा प्रभावित करती है। यकीनन, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लुक और डिजाइन के मामले में फोर्ड इकोस्पोर्ट अभी भी आपका ध्यान अपनी ओर खींचेगी। आइए, एक नज़र डालते हैं इन दोनों गाड़ियों के डायमेंशन पर।
फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की तुलना में बमुश्किल 4mm लंबी है। वहीं, इकोस्पोर्ट का व्हीलबेस भी विटारा ब्रेजा की तुलना में 20mm ज्यादा है। इकोस्पोर्ट की लंबाई 1708mm है जो विटारा ब्रेजा से 25mm ज्यादा है। बूट स्पेस के मामले में भी फोर्ड इकोस्पोर्ट, विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ती है।
फोर्ड इकोस्पोर्ट का डायमेंशन:
लंबाई: 3999mm
व्हीलबेस: 2520mm
ऊंचाई: 1708mm
चौड़ाई: 1765mm
बूट स्पेस: 346-लीटर
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का डायमेंशन:
लंबाई: 3995mm
व्हीलबेस: 2500mm
ऊंचाई: 1640mm
चौड़ाई: 1790mm
बूट स्पेस: 328-लीटर
अब नज़र डालते हैं इन दोनों गाड़ियों की केबिन पर। फोर्ड इकोस्पोर्ट की सीटिंग थोड़ी ऊंची है और इसमें फंक्शनल सेंटर कंसोल दिया गया है। इसमें लगा डिजिटल स्क्रीन बहुत अच्छा नहीं है लेकिन कार में सिंक वॉयस कमांड और यूनिक इमरजेंसी असिस्ट फंक्शन दिया गया है। फोर्ड इकोस्पोर्ट के टॉप-एंड मॉडल में साइड और कर्टेन एयरबैग भी दिए गए हैं। लेकिन इसके बेस वेरिएंट में ना ही एबीएस (ABS) दिया गया है और ना ही एयरबैग।
वहीं, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की केबिन काफी मॉडर्न नज़र आती है। केबिन स्पेस अच्छा है और इसकी फिनिशिंग भी अच्छी की गई है। गाड़ी के टॉप-एंड वेरिएंट में नेविगेशन के साथ बड़ा टचस्क्रीन और रिवर्स कैमरा भी लगाया गया है। इसके अलावा एप्प्ल कारप्ले भी लगाया गया है। सेफ्टी फीचर की बात करें तो विटारा ब्रेजा में ड्राइवर साइड एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया है। वहीं, एबीएस (ABS) और पैसेंजर साइड एयरबैग को बेस ट्रिम के साथ भी ऑप्शनल फीचर के तौर पर रखा गया है। दोनों ही गाड़ियों में पुश-स्टार्ट बटन और की-लेस एंट्री की सुविधा है।
अब ये जानने की कोशिश करते हैं कि ड्राइविंग के मामले में हमें किस कार ने ज्यादा प्रभावित किया। हमने पहले फोर्ड इकोस्पोर्ट को ड्राइव किया। ये कार सबसे ज्यादा हैंडलिंग के मामले में आपको प्रभावित करेगी। ये किसी भी सड़क पर आसानी से जा सकती है। कार की हैंडलिंग काफी हद तक हैचबैक कार की तरह ही है। फोर्ड इकोस्पोर्ट तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से भी लैस किया गया है। हमने जो फोर्ड इकोस्पोर्ट ड्राइव की उसमें 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा था।
पढ़ें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का रिव्यू
अगर ड्राइविंग डायनेमिक्स की बात करें तो ये दोनों ही गाड़ियां एक-दूसरे से काफी अलग हैं। हैंडलिंग के मामले में फोर्ड इकोस्पोर्ट बाजी मार ले जाती है। ये एक बड़ी वजह से जिसकी वजह से लोगों को फोर्ड इकोस्पोर्ट पसंद आती है। यहां ये भी बताया ज़रूरी है कि फोर्ड इकोस्पोर्ट ना सिर्फ ड्राइवर बल्कि कार में बैठे अन्य लोगों के लिए भी उतनी ही आरामदायक है। दोनों गाड़ियों में लगे डीज़ल इंजन की बात करें तो फोर्ड इकोस्पोर्ट का डीज़ल इंजन कम आरपीएम में भी बेहतर रिस्पॉन्स करता है वहीं, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का इंजन माइलेज और क्रूजिंग के मामले में बेहतरीन है।
इन दोनों ही गाड़ियों की अपनी अपनी खूबियां हैं। अगर आप बेहतर ड्राइव के लिए कार खरीदना चाहते हैं तो बेशक फोर्ड इकोस्पोर्ट आपको पसंद आएगी। इस कार ने अपनी हैंडलिंग और डायनेमिक कंट्रोल की वजह से विटारा ब्रेजा को थोड़ा पीछे ज़रूर छोड़ दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसकी कीमत में भी भारी कटौती की है जिसकी वजह से भी लोगों को ये कार अपनी ओर आकर्षित करेगी।
पढ़ें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा को 48 घंटे के अंदर मिली 5600 बुकिंग
अगर फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत में कमी ना की गई होती तो निश्चित तौर पर इस सेगमेंट की विजेता मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा थी। लेकिन अगर आप एक ड्राइवर द्वारा चलाई जाने वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो विटारा ब्रेजा एक अच्छी च्वाइस है। छोटा बूट स्पेस होने के बावजूद विटारा ब्रेजा एक अच्छी फैमिली कार बन सकती है।
अब बात इन दोनों गाड़ियों की एक और प्रतिद्वंदी ह्युंडई क्रेटा के बारे में। ह्युंडई क्रेटा बेशक इंटीरियर स्पेस के मामले में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से कहीं आगे है। लेकिन, बाहरी बनावट और डायमेंशन के मामले में इन दोनों गाड़ियों में ज्यादा अंतर नहीं है। जबकि मारुति सुजुकी विटारा एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और ह्युंडई क्रेटा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी। ह्युंडई क्रेटा खरीदने की तैयारी कर रहे कई ग्राहक अब मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को खरीदने का विचार कर रहे हैं। जिसकी बड़ी वजह विटारा ब्रेजा की कीमत है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत ह्युंडई क्रेटा डीज़ल के बेस वेरिएंट के आसपास है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के आने के बाद इसका बड़ा नुकसान ह्युंडई क्रेटा को भी उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा लुक और फीचर्स के मामले में भी विटारा ब्रेजा, ह्युंडई क्रेटा को पीछे छोड़ रही है।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की कीमत:
LDI: 6.99 लाख रुपये
LDI (O): 7.12 लाख रुपये
VDI: 7.62 लाख रुपये
VDI (O): 7.75 लाख रुपये
ZDI: 8.55 लाख रुपये
ZDI+: 9.54 लाख रुपये
ZDI+ (डुअल-टोन): 9.68 लाख रुपये
फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत:
1.5L Ti-VCT एंबिएंट 6.68 लाख रुपये
1.5L Ti-VCT ट्रेंड 7.4 लाख रुपये
1.5L Ti-VCT टाइटेनियम 8.56 लाख रुपये
1.5L Ti-VCT (AT) टाइटेनियम: 9.61 लाख रुपये
1.0L इकोबूस्ट ट्रेंड+: 8.18 लाख रुपये
1.0L इकोबूस्ट टाइटेनियम+: 9.45 लाख रुपये
1.5L TDCi एंबिएंट: 7.28 लाख रुपये
1.5L TDCi ट्रेंड: 8 लाख रुपये
1.5L TDCi ट्रेंड+: 8.48 लाख रुपये
1.5L TDCi टाइटेनियम: 9.16 लाख रुपये
1.5L TDCi टाइटेनियम+: 9.75 लाख रुपये
ह्युंडई क्रेटा की कीमत
1.6L Dual VTVT बेस: 9.14 लाख रुपये
1.6L Dual VTVT S: 10.15 लाख रुपये
1.6L Dual VTVT SX+: 11.82 लाख रुपये
1.4L CRDi Base: 10.05 लाख रुपये
1.4L CRDi S: 11.03 लाख रुपये
1.4L CRDi S+: 12.09 लाख रुपये
1.6L CRDi SX: 12.34 लाख रुपये
1.6L CRDi SX+ 13.35 लाख रुपये
1.6L CRDi SX (O) 14.41 लाख रुपये
1.6L CRDi AT SX+ 14.38 लाख रुपये
पढ़ें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा भारत में लॉन्च हुई, कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू
लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा अपने मुकाबले की गाड़ियों को कितनी टक्कर दे पाएगी? मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का सीधा मुकाबला महिंद्रा टीयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है। फोर्ड इकोस्पोर्ट को साल 2013 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद ही अपने सेगमेंट में फोर्ड इकोस्पोर्ट का मार्केट अच्छा रहा है। हालांकि, इसकी बिक्री में थोड़ी गिरावट ज़रुर आई है लेकिन अभी भी ये गाड़ी अच्छा कारोबार कर रही है। अब फोर्ड इकोस्पोर्ट को सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा टीयूवी300 और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से भी सीधी टक्कर मिलेगी। ये भी साफ हो गया है कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के लॉन्च होने से फोर्ड इकोस्पोर्ट के मार्केट पर थोड़ा असर पड़ चुका है क्योंकि फोर्ड ने विटारा ब्रेजा की लॉन्च के ठीक बाद ही इकोस्पोर्ट की कीमतों में कमी की है।
फोर्ड इकोस्पोर्ट का डायमेंशन:
लंबाई: 3999mm
व्हीलबेस: 2520mm
ऊंचाई: 1708mm
चौड़ाई: 1765mm
बूट स्पेस: 346-लीटर
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का डायमेंशन:
लंबाई: 3995mm
व्हीलबेस: 2500mm
ऊंचाई: 1640mm
चौड़ाई: 1790mm
बूट स्पेस: 328-लीटर
अब नज़र डालते हैं इन दोनों गाड़ियों की केबिन पर। फोर्ड इकोस्पोर्ट की सीटिंग थोड़ी ऊंची है और इसमें फंक्शनल सेंटर कंसोल दिया गया है। इसमें लगा डिजिटल स्क्रीन बहुत अच्छा नहीं है लेकिन कार में सिंक वॉयस कमांड और यूनिक इमरजेंसी असिस्ट फंक्शन दिया गया है। फोर्ड इकोस्पोर्ट के टॉप-एंड मॉडल में साइड और कर्टेन एयरबैग भी दिए गए हैं। लेकिन इसके बेस वेरिएंट में ना ही एबीएस (ABS) दिया गया है और ना ही एयरबैग।
पढ़ें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का रिव्यू
अगर ड्राइविंग डायनेमिक्स की बात करें तो ये दोनों ही गाड़ियां एक-दूसरे से काफी अलग हैं। हैंडलिंग के मामले में फोर्ड इकोस्पोर्ट बाजी मार ले जाती है। ये एक बड़ी वजह से जिसकी वजह से लोगों को फोर्ड इकोस्पोर्ट पसंद आती है। यहां ये भी बताया ज़रूरी है कि फोर्ड इकोस्पोर्ट ना सिर्फ ड्राइवर बल्कि कार में बैठे अन्य लोगों के लिए भी उतनी ही आरामदायक है। दोनों गाड़ियों में लगे डीज़ल इंजन की बात करें तो फोर्ड इकोस्पोर्ट का डीज़ल इंजन कम आरपीएम में भी बेहतर रिस्पॉन्स करता है वहीं, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का इंजन माइलेज और क्रूजिंग के मामले में बेहतरीन है।
पढ़ें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा को 48 घंटे के अंदर मिली 5600 बुकिंग
अगर फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत में कमी ना की गई होती तो निश्चित तौर पर इस सेगमेंट की विजेता मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा थी। लेकिन अगर आप एक ड्राइवर द्वारा चलाई जाने वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो विटारा ब्रेजा एक अच्छी च्वाइस है। छोटा बूट स्पेस होने के बावजूद विटारा ब्रेजा एक अच्छी फैमिली कार बन सकती है।
अब बात इन दोनों गाड़ियों की एक और प्रतिद्वंदी ह्युंडई क्रेटा के बारे में। ह्युंडई क्रेटा बेशक इंटीरियर स्पेस के मामले में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से कहीं आगे है। लेकिन, बाहरी बनावट और डायमेंशन के मामले में इन दोनों गाड़ियों में ज्यादा अंतर नहीं है। जबकि मारुति सुजुकी विटारा एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और ह्युंडई क्रेटा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी। ह्युंडई क्रेटा खरीदने की तैयारी कर रहे कई ग्राहक अब मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को खरीदने का विचार कर रहे हैं। जिसकी बड़ी वजह विटारा ब्रेजा की कीमत है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत ह्युंडई क्रेटा डीज़ल के बेस वेरिएंट के आसपास है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के आने के बाद इसका बड़ा नुकसान ह्युंडई क्रेटा को भी उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा लुक और फीचर्स के मामले में भी विटारा ब्रेजा, ह्युंडई क्रेटा को पीछे छोड़ रही है।
LDI: 6.99 लाख रुपये
LDI (O): 7.12 लाख रुपये
VDI: 7.62 लाख रुपये
VDI (O): 7.75 लाख रुपये
ZDI: 8.55 लाख रुपये
ZDI+: 9.54 लाख रुपये
ZDI+ (डुअल-टोन): 9.68 लाख रुपये
फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत:
1.5L Ti-VCT एंबिएंट 6.68 लाख रुपये
1.5L Ti-VCT ट्रेंड 7.4 लाख रुपये
1.5L Ti-VCT टाइटेनियम 8.56 लाख रुपये
1.5L Ti-VCT (AT) टाइटेनियम: 9.61 लाख रुपये
1.0L इकोबूस्ट ट्रेंड+: 8.18 लाख रुपये
1.0L इकोबूस्ट टाइटेनियम+: 9.45 लाख रुपये
1.5L TDCi एंबिएंट: 7.28 लाख रुपये
1.5L TDCi ट्रेंड: 8 लाख रुपये
1.5L TDCi ट्रेंड+: 8.48 लाख रुपये
1.5L TDCi टाइटेनियम: 9.16 लाख रुपये
1.5L TDCi टाइटेनियम+: 9.75 लाख रुपये
ह्युंडई क्रेटा की कीमत
1.6L Dual VTVT बेस: 9.14 लाख रुपये
1.6L Dual VTVT S: 10.15 लाख रुपये
1.6L Dual VTVT SX+: 11.82 लाख रुपये
1.4L CRDi Base: 10.05 लाख रुपये
1.4L CRDi S: 11.03 लाख रुपये
1.4L CRDi S+: 12.09 लाख रुपये
1.6L CRDi SX: 12.34 लाख रुपये
1.6L CRDi SX+ 13.35 लाख रुपये
1.6L CRDi SX (O) 14.41 लाख रुपये
1.6L CRDi AT SX+ 14.38 लाख रुपये
Last Updated on March 15, 2016
# मारुति सुजुकी# ह्युंडई# फोर्ड# मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा# ह्युंडई क्रेटा# फोर्ड इकोस्पोर्ट# auto-model-vitara brezza# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.
पुरानी कारों पर शानदार डील
सभी यूज़्ड कार देखें- 8.72021 मारुति सुजुकी बलेनोDelta Petrol | 30,977 km | पेट्रोल | मैन्युअलRs. 6.5 लाख₹ 14,558/माहKONCEPT AUTOMOBILES PVT. LTD-1551 F F C Okhla, New Delhi
- 8.72022 टाटा पंचAdventure | 33,601 km | पेट्रोल | मैन्युअलRs. 5.9 लाख₹ 13,214/माहKONCEPT AUTOMOBILES PVT. LTD-1551 F F C Okhla, New Delhi
- 8.82023 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटाराZeta AT | 17,517 km | हाइब्रिड | आटोमेटिकRs. 13.95 लाख₹ 31,243/माहKONCEPT AUTOMOBILES PVT. LTD-1551 F F C Okhla, New Delhi
- 8.02017 ह्युंडई ग्रैंड आई101.2 Sportz Petrol BS IV | 44,767 km | पेट्रोल | मैन्युअलRs. 4.25 लाख₹ 9,519/माहKONCEPT AUTOMOBILES PVT. LTD-1551 F F C Okhla, New Delhi
अपकमिंग कार्स
- लेक्सस New LBXएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 40 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 31, 2025
- बीयेडी सीगलएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 10 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 31, 2025
- किया सिरोसएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 7 - 11 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 1, 2025
- रेनो अरकानाएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 18 - 20 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 10, 2025
- वॉल्वो ईए एक्स रिचार्जएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 95 लाख - 1 करोड़एक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 11, 2025
- एमजी 4 ईवीएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 27 - 32 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 13, 2025
- टोयोटा बीजेड4एक्सएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 60 - 65 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 13, 2025
- ऑडी क्यू5एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 70 - 10 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 14, 2025
- ऑडी आरएस क्यू8एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2 - 2.1 करोड़एक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 17, 2025
- वॉल्वो EM 90एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 60 - 80 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 19, 2025
अपकमिंग बाइक्स
- नोर्टन वी 4सीआरएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 40 - 42 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चजन॰ 29, 2025
- होंडा पीसीएक्स 160एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 1 - 1.2 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 12, 2025
- केटीएम आरसी 390एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2.7 - 2.9 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 13, 2025
- बेनेली 402 Sएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2.5 - 3 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 13, 2025
- होंडा सीबीआर300आरएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 2.65 - 2.8 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 19, 2025
- केटीएम 390 ड्यूकएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 3 - 3.2 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 20, 2025
- यामाहा एमटी-09एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 12 - 14 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 20, 2025
- डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 14 - 16 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चफ़र॰ 27, 2025
- हुस्क्वारना स्वार्टपिलेन 125एक्सपेक्टेड प्राइस₹ 1.25 - 1.3 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चमार्च 1, 2025
- हार्ले-डेविडसन लाइववाय़रएक्सपेक्टेड प्राइस₹ 20.5 - 20.6 लाखएक्सपेक्टेड लॉन्चमार्च 13, 2025
और ज्यादा खोजें
लेटेस्ट Reviews
रिलेटेड आर्टिकल्स