लॉगिन

कोरोनावायरस लॉकडाउन: उबर की नई पैकेज डिलेवरी सेवा शुरू

कंपनी की उबर कनेक्ट सेवा यह सुनिश्चित करेगी कि आप घर के अंदर रहकर और सामाजिक दूरी बनाते हुए शहर में कहीं भी सामान भिजवा सकते हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 13, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कैब-एग्रीगेटर उबर एक नई सेवा के साथ आया है जो आपके घर से बाहर कदम रखे बिना पैकेट भिजवाने और प्राप्त करने में मदद करेगी. इस नई पैकेज डिलीवरी सेवा का नाम उबर कनेक्ट रखा गया है. एक बार जब आप ऐप पर डिलीवरी बुक करते हैं, तो कंपनी का एक प्रतिनिधि आपके पते से पैकेज उठाएगा. कैब ट्रिप के समान, आप पिक-अप, रूट और ड्रॉप-ऑफ की प्रगति की निगरानी उबर एप पर रख पाएंगे. जिसको पैकेज भेजा गया है उसके साथ भी यह सारी जानकारी सांझा की जा सकती है.

    h7kmcc48

    उबर ने मुंबई और पुणे में ज़रूरी सामान पहुंचाने के लिए नेचर्स बास्केट के साथ टाई-अप भी किया है.

    फिल्हाल देश के चार शहरों के निवासी अपने शहर के अंदर तुरंत पैकेज भेजना और मंगवाना शुरू कर सकते हैं. ये शहर हैं कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर और गुरुग्राम. हालाँकि यहाँ कुछ नियमों का पालन करने की आवश्यकता है; पैकेट ऐसे हों कि उन्हें दुपहिया वाहन पर ही ले जाया जा सके और उनका वजन 5 किलोग से कम होना चाहिए. निषिद्ध वस्तुएं जैसे शराब या खतरनाक और अवैध वस्तुओं को नहीं भेजा जा सकता हैं.

    यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस लॉकडाउन: ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में उबर की सेवाएं शुरू

    मुंबई और पुणे में ज़रूरी सामान पहुंचाने के लिए कंपनी ने नेचर्स बास्केट के साथ एक टाई-अप भी किया है. यह मुंबई में बांद्रा, चेंबूर, लोखंडवाला और प्रभादेवी और पुणे के औंध में नेचर्स बास्केट स्टोर से डिलेवरी करेगा. कंपनी के अनुसार इस सेवा से जुड़े सभी ड्राइवर भागीदारों को सुरक्षा और स्वच्छता मानकों का पालन करने के लिए मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर और सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह छठी ऐसी साझेदारी है जिसे कंपनी ने अप्रैल में एक डिलीवरी सेवा शुरू करने के बाद दर्ज किया है. इससे नागरिक कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए घर के अंदर ही रह सकते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 13, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें