महिंद्रा की चुनिंदा BS6 SUVs पर मिल रहा Rs. 3 लाख तक बंपर डिस्काउंट

हाइलाइट्स
भारत में साल 2020 के लिए त्योहारों का दौर शुरू हो चुका है और ग्राहकों को लुभाने के लिए वाहन निर्माताओं ने बंपर डिस्काउंट देना आरंभ कर दिया है. गौरतलब है कि महामारी के चलते पिछले कुछ महीनों में ऑटोमोटिव जगत में भारी मंदी दर्ज की गई है ऐसे में बिक्री को पटरी पर लाने का कंपनियों के लिए ये सबसे अच्छा समय है. भारत की यूटिलिटी वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा इस त्योहारों के सीज़न में ग्राहकों के लिए आकर्षक डील्स और ऑफर्स पेश किए हैं. इन कारों में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों को रु 3 लाख तक डिस्काउंट मिलेगा जिनमें एक्सयूवी300 से लेकर अल्तुरस जी4 SUV शामिल हैं. इन लाभां में नकद ऑफर्स, ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. कार निर्माता इन ऑफर्स के अलावा मुफ्त ऐक्सेसरीज़ भी उपलब्ध करा रही है.

महिंद्रा अपनी सबसे महंगी SUV अल्तुरस जी4 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है जिसमें रु 2.4 लाख का नकद लाभ शामिल है. इस SUV पर रु 50,000 का ऐक्सचेंज बोनस और रु 15,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. SUV पर ये ऑफर 30 सितंबर 2020 तक मिलने वाला है. महिंद्रा एक्सयूवी500 की खरीद पर रु 12,760 का कैश डिस्काउंट और रु 30,000 का ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है, इनके अलावा रु 9,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रु 5,000 की मुफ्त ऐक्सेसरीज़ भी मुहैया कराई जा रही हैं. ये ऑफर्स एक्सयूवी500 के सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा ने हल्के इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए लॉन्च किया ग्लोबल इलैक्ट्रिफिकेशन सॉल्यूशन

महिंद्रा एक्सयूवी300 के सभी मॉडल्स पर सिर्फ ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं जो क्रमशः रु 25,000 और रु 4,500 हैं. महिंद्रा एमपीवी पर कैश ऑफर और ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है जो क्रमशः रु 10,000 और रु 15,000 तक है. कंपनी मराज़ो पर रु 6,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रु 5,000 तक मुफ्त ऐक्सेसरीज़ भी दे रही है. महिंद्रा ऑटोमोटिव स्कॉर्पियो पर रु 25,000 का ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है, वहीं एस5 वेरिएंट पर अलग से रु 20,000 का नकद लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा रु 10,000 तक मुफ्त ऐक्सेसरीज़ भी दी जा रही हैं. महिंद्रा बोलेरो पर ग्राहकों को सिर्फ रु 10,000 का ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है.