carandbike logo

डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क भारत में लॉन्च हुई, कीमत रु.9.97 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ducati Scrambler Icon Dark Launched In India At Rs 9.97 Lakh
दिए गए स्टीकर मूल्य पर, स्क्रैम्बलर आइकन डार्क मॉडल पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती डुकाटी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 19, 2025

हाइलाइट्स

  • ऑल-ब्लैक थीम' मिली
  • वही 803cc L-ट्विन इंजन मिलता है
  • सभी डुकाटी डीलरशिप पर बुकिंग शुरू

डुकाटी ने भारत में अपना सबसे किफायती मॉडल स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क लॉन्च किया है, जिसकी (एक्स-शोरूम) कीमत रु.9.97 लाख है. इस कीमत पर, यह मानक स्क्रैम्बलर आइकॉन से रु.94,000 ज़्यादा है. डिलेवरी शुरू हो चुकी है, इसलिए स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क को भारत भर में किसी भी अधिकृत डुकाटी डीलरशिप के ज़रिए बुक किया जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें: 2025 डुकाटी पानिगाले V4 भारत में हुई लॉन्च. कीमत रु. 30 लाख

Ducati Scrambler Icon Dark edited carandbike 2

आइकॉन डार्क अपने ऑल-ब्लैक थीम के साथ खुद को अलग करती है, जिसमें ब्लैक-आउट बॉडीवर्क, इंजन और साइकिल पार्ट्स हैं, जिसे स्मोक्ड हेडलैंप लेंस के साथ और भी बेहतर बनाया गया है. खास बात यह है कि डुकाटी ने आइकॉन डार्क के लिए रियर अंडरसीट काउल को मिस किया है. हालाँकि, ब्रांड मोटरसाइकिल को कस्टमाइज़ करने के लिए कई एक्सेसरीज़ दे रहा है जिसमें एग्जॉस्ट, सीट और रंगीन पैनल शामिल हैं. उपरोक्त के अलावा, मोटरसाइकिल मैकेनिकली स्टैंडर्ड स्क्रैम्बलर आइकॉन जैसी ही है.

 

स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क में दूसरी पीढ़ी के स्क्रैम्बलर से लिया गया वही 803cc, एयर-ऑयल-कूल्ड L-ट्विन इंजन है जो 73 bhp की अधिकतम शक्ति और 65.2 Nm का पीक टॉर्क देता है. मोटर अप/डाउन क्विकशिफ्टर के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है. मोटरसाइकिल को ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम के इर्द-गिर्द बनाया गया है, और इसे Kayaba से USD फोर्क और प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक सेटअप द्वारा सस्पेंड किया गया है. मोटरसाइकिल 18-17 व्हील सेटअप पर चलती है और पिरेली MT 60 RS टायर के साथ आती है.

 

फीचर्स की बात करें तो स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, दो राइडिंग मोड - रोड और स्पोर्ट, चार लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस दिया गया है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय डुकाटी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल