carandbike logo

टोयोटा कारों की बिक्री में आया ज़ोरदार उछाल, कंपनी ने दर्ज किया 52% इज़ाफा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Festival Season 2020 Toyota Records 52 Per Cent Growth In Sales
अक्तूबर 2020 में टोयोटा के 12,373 यूनिट्स की बिक्री जो अक्तूबर 2019 में कंपनी ने कुल 11,866 यूनिट्स की बिक्री की थी. पढ़ें पूरी खबर…
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 2, 2020

हाइलाइट्स

    इस बार त्योहारी सीजन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए कुछ अच्छा साबित हो रहा है, कार कंपनियां एक दूसरे से आगे निकलने के लिए डिस्काउंट, स्पेशल एडिशंस और आकर्षक ऑफर दे रही हैं. टोयोटा इंडिया ने अक्तूबर के अपने आंकडे जारी कर दिए है जिसमें कंपनी ने 12,373 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं पिछले साल अक्तूबर 2019 में कंपनी ने कुल 11,866 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. बता दें कि सितंबर 2020 में कंपनी ने कुल 8116 यूनिट्स की बिक्री की है. जून के बाद से लगातार हर महीनें कंपनी की बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है.

    46jllud8जून के बाद से लगातार हर महीनें कंपनी की बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है

    कंपनी हर महीने लगभग 50 प्रतिशत बढ़त दर्ज कर रही है. इनोवा क्रिस्टा और फ़ॉर्चुनर दोनों ने इस साल के शुरुआती महीनों की तुलना में ठीक  प्रदर्शन कर रहे हैं. टोयोटा की Glanza प्रीमियम हैचबैक भी इस साल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा, आप को बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने की शुरुआत में देश भर में अपने अर्बन क्रूजर सब-कम्पैक्ट एसयूवी की भी डिलीवरी शुरू कर दी है.

    ये भी पढ़ें : टोयोटा ने असम में खोला भारत का पहला स्टॉकयार्ड, वाहन पहुंचाने में होगी आसानी

    टोयोटा किर्लोसकर मोटर्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा, "मार्च 2020 के बाद से अक्टूबर का महीना अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा है. त्योहारी सीज़न में तेजी आई है क्योंकि हम महीने दर महीने बढ़ रहे हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल