लॉगिन

एक्सक्लूसिवः भारत में पहली बार दिखाई दी फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट, जानें कितनी अपडेट हुई हैचबैक

फोर्ड कुछ ही महीनों बाद भारत में अपनी नई फीगो फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है. हाल ही में यह कार पहली बार भारत में केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ स्पॉट हुई है. कंपनी ने इस कार में कई बाहरी बदलावों के साथ इसके केबिन में भी कई बदलाव किए हैं. साथ ही कंपनी ने हाईटेक फीचर्स भी दिए हैं. जानें क्या हैं फीचर्स?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 14, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं
  • कंपनी ने अपनी अपडेटेड कार में नए अलॉय व्हील्स भी लगाए हैं
  • फोर्ड अपनी नई कार फीगो फेसलिफ्ट को भारत में अगले साल लॉन्च करेगी
फोर्ड जल्द ही भारत में अपनी नई और अपडेटेड हैचबैक फीगो फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है. हाल ही में इस कार केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ भारत में पहली बार स्पॉट हुई है. गौरतलब है कि ऑटोमोबाइल बाजार में पहले से धाक जमा चुके ब्रांड से मुकाबला करने में इस कार को थोड़ी परेशानी हो सकती है. फोर्ड ने फीगो को 2010 में लॉन्च किया था उसके 5 साल बाद कार को पहली बार अपडेट किया गया. फीगो फेसलिफ्ट के साथ अमेरिका की कारमेकर कंपनी फोर्ड दोबारा मार्केट पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है. इस कार को देखने पर समझ में आ रहा है कि कंपनी ने इसमें वो सारे अपडेट्स दिए हैं, जो एक प्रिमियम हैचबैक में ग्राहक एक्सपेक्ट करते हैं.
 
ford figo facelift
कंपनी ने कार में र्टिंन स्पोक वाले ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं

 
फीगो फेसलिफ्ट में हुए से सारे बदलाव

फोर्ड की ये अपडेटेड हैचबैक भारी केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ स्पॉट हुई है. ऐसे में फिलहाल कार के बाहरी बदलावों की ही जानकारी मिल पाई है. इनमें कार के फ्रंट और रिया पार्ट में काफी ज्यादा अपडेट दिखाई दिए. सामने वाले बंपर में नीचे की ओर नए एयर इंटेक्स लगाए गए हैं और कार की हैडलाइट भी नए प्रकार की है. हालांकि कार में फोर्ड की सिग्नेचर ग्रिल लगाई गई है, लेकिन व्हीलआर्क पर प्लाटिक कैडिंग उपयोग की गई है जो अमूमन क्रॉसओवर वरिकएंट्स के साथ आती है. कंपनी ने इसके बंपर को भी बदल दिया और फोर्ड सिग्नेचर स्टाइल को बनाए रखा है. इसके साथ ही कंपनी ने कार में र्टिंन स्पोक वाले ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.

 
केबिन में हुए हैं कई बदलाव

कार के सेंट्रल कंसोल के साथ फोर्ड ने इस कार के केबिन में कई सारे बदलाव किए हैं. माना जा रहा है कि कार में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट लगाया गया है. बता दें कि अबतक फोर्ड फीगो के किसी भी मॉडल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट लगा है. इसके साथ ही कंपनी इस कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स भी दे सकती है. भारत में यह कार कब लॉन्च होगी इसे लेकर बाजार में असमंजस की स्थिति है, लेकिन यह कार 2018 में होने वाले ऑटो एक्सपो से पहले लॉन्च हो सकती है. 2018 फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट, 2017 ह्यूंदैई ग्रैंड आई10, टाटा टिगोर और होंडा ब्रिओ जैसी कारों से होगा.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें