carandbike logo

गौरव गुप्ता ने एमजी को कहा अलविदा, टीवीएस मोटर कंपनी में हुए शामिल

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Gaurav Gupta Exits MG, Joins TVS Motor Company
गौरव गुप्ता भारतीय बाजार में कंपनी के दोपहिया व्यवसाय (पेट्रोल और ईवी दोनों) के अध्यक्ष होंगे. इंडिया 2 व्हीलर बिजनेस के प्रमुख के रूप में जिम्मेदार होंगे.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 3, 2025

हाइलाइट्स

  • TVS ने गौरव गुप्ता को अपना अध्यक्ष - भारत 2W व्यवसाय नियुक्त किया है
  • गुप्ता पहले एमजी मोटर इंडिया के मुख्य विकास अधिकारी थे
  • गुप्ता पहले ब्रिजस्टोन और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं

टीवीएस मोटर कंपनी ने गौरव गुप्ता को अपने नए अध्यक्ष - भारत 2 व्हीलर व्यवसाय के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. गुप्ता टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ केएन राधाकृष्णन को रिपोर्ट करेंगे और भारतीय बाजार में कंपनी के दोपहिया वाहन कारोबार (आईसीई और ईवी दोनों) का प्रभावी नेतृत्व करेंगे. टीवीएस में शामिल होने से पहले, गुप्ता ने वर्षों तक ब्रिजस्टोन और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियों में विभिन्न भूमिकाओं के अलावा एमजी मोटर इंडिया में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य किया.

 

यह भी पढ़ें: निरंजन गुप्ता ने हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ पद से इस्तीफा दिया

Gaurav Gupta Joins TVS Motor Company As President 2 W Business India

टीवीएस में शामिल होने से पहले गौरव गुप्ता ने एमजी मोटर इंडिया में डिप्टी मैनेजिंद डायरक्टर और मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य किया

 

नियुक्ति की घोषणा करते हुए, टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ के.एन. राधाकृष्णन ने कहा, “गौरव के पास समृद्ध अनुभव और विशेषज्ञता है जो कंपनी में महत्वपूर्ण मूल्य जोड़ेगी. कंपनी लगातार विकास पथ पर है और उद्योग से बेहतर परिणाम दे रही है. हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हम अपनी बाजार स्थिति को और मजबूत करेंगे और मानक स्थापित करना जारी रखेंगे. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और टीवीएसएम परिवार में उनका स्वागत करते हैं."

 

गौरव गुप्ता 2018 में एमजी मोटर इंडिया में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में शामिल हुए, जब कंपनी ने भारतीय बाजार में परिचालन शुरू किया था. गुप्ता पर कंपनी के कमर्शियल कार्यों को शुरू से ही स्थापित करने की जिम्मेदार थी. गुप्ता 2023 में कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बने. इससे पहले, उन्होंने ब्रिजस्टोन इंडोनेशिया के घरेलू और निर्यात परिचालन का भी नेतृत्व किया था.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल