लॉगिन

निरंजन गुप्ता ने हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ पद से इस्तीफा दिया

कंपनी के कार्यकारी निदेशक विक्रम कस्बेकर 1 मई, 2025 से कार्यवाहक सीईओ का पद संभालेंगे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 1, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • निरंजन गुप्ता ने हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है
  • निरंजन गुप्ता, होरी मोटोकॉर्प में 30 अप्रैल तक अपनी वर्तमान पोजिशन पर बने रहेंगे
  • विक्रम कस्बेकर कार्यवाहक सीईओ का पद संभालेंगे

निरंजन गुप्ता ने हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है. हीरो मोटोकॉर्प की ओर से एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस खबर की पुष्टि की गई है, जिसमें कहा गया है कि गुप्ता ने अपना इस्तीफा दे दिया है, और "नए अवसरों की तलाश में आगे बढ़ रहे हैं." यह भी बताया गया था कि कंपनी के कार्यकारी निदेशक विक्रम कसबेकर 1 मई, 2025 से कार्यवाहक सीईओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे. गुप्ता अपने वर्तमान पद पर काम करेंगे, जिस पर वे मई 2023 से अपने अंतिम कार्य दिवस 30 अप्रैल तक कार्यरत रहेंगे.

 

यह भी पढ़ें: हीरो करिज्मा XMR 210 कॉम्बैट एडिशन जल्द होगा लॉन्च

Hero Moto Corp CEO Niranjan Gupta Steps Down

कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने कहा, “2017 में हीरो में शामिल होने के बाद से, निरंजन ने हमारी वित्तीय लचीलापन को मजबूत किया है, वैश्विक गठबंधन बनाए हैं और हाउस ऑफ स्ट्रेटेजी की नींव रखी है जो हमारी भविष्य की विकास यात्रा को परिभाषित करती है. उनका नेतृत्व कंपनी को नई सीमाओं की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण रहा है. मैं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं और सफलता की कामना करता हूं. विक्रम कस्बेकर कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभाएंगे. अनुसंधान एवं विकास, संचालन, सप्लाई चेन और इंजीनियरिंग में अनुभव के साथ एक उद्योग के अनुभवी, विक्रम नए सीईओ की नियुक्ति होने तक इस परिवर्तन के माध्यम से संगठन और नेतृत्व का मार्गदर्शन करेंगे."

 

निरंजन गुप्ता 2023 में सीईओ के रूप में पदोन्नत होने से पहले 2017 में हीरो मोटोकॉर्प में मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में शामिल हुए थे. हीरो मोटोकॉर्प में उनके कार्यकाल में हीरो मैवरिक 440 और हार्ली-डेविडसन X440 का लॉन्च हुई, जो हीरो के सहयोग से बनने वाला प्रतिष्ठित अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड हार्ली डेविडसन का पहला मॉडल था. हीरो ने पिछले दिसंबर में यह भी पुष्टि की थी कि वह हार्ली-डेविडसन के साथ एक नई मोटरसाइकिल विकसित करने के लिए तैयार है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें