लॉगिन

हवा में सुधार के चलते दिल्ली-एनसीआर में BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल वाहनों पर से प्रतिबंध हटा

खराब हवा के कारण 22 दिसंबर, 2023 को बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों को दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर चलने से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 2, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कमिशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट(CAQM) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण गतिविधियों और BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल चार पहिया वाहनों को चलाने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया. CAQM ने हवा को खराब करने वाली चीज़ों की रोकथाम के कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बिगड़ती हवा से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GARP-III) के तहत प्रतिबंध लगाए थे.

     

    यह भी पढ़ें: कार और बाइक प्रदूषण सर्टिफिकेट के लिए अब वीडियो वैरिफिकेशन जरूरी

     

    कमिशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, फिलहाल मौसम में गिरावट का संकेत नहीं है, और अगले कुछ दिनों में हवा में सुधार होते हुए बहुत खराब/ख़राब श्रेणी में बने रहने की संभावना है. आयोग ने एजेंसियों से GARP के चरण III के नियमों को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखने और विशेष रूप से GRAP के चरण I और II के तहत उपायों को तेज करने के लिए कहा है.

    r89ic8c8 delhi pollution delhi air pollution delhi smog pti photo 625x300 24 November 21 2022 07 16 T05 15 31 375 Z

    मौसम संबंधी कारणों और धीमी गति से चलने वाली हवाओं के कारण, दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में हवा का स्तर बेहद खराब रहा

     

    दिल्ली की हवा में  सुधार हो रहा है और शाम 4 बजे 346 दर्ज किया गया है, जो कि GRAP चरण-III क्रियाओं (दिल्ली AQI 401-450) को लागू करने की सीमा से लगभग 55 AQI अंक नीचे है, और इसके बरकरार रहने की संभावना है. हवा में सुधार IMD/IITM के पहले से अनुमान भी आगे किसी गिरावट का संकेत नहीं देता है और अगले कुछ दिनों में AQI में सुधार होने और बहुत खराब/खराब श्रेणी में रहने की संभावना है, ”आयोग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है.

     

    दिल्ली सरकार ने पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा में सुधार के बाद नवंबर 2023 के अंत में राष्ट्रीय राजधानी में BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल पर प्रतिबंध हटा दिया था. नवंबर 2023 में दिल्ली ने GRAP 4 उपाय किए थे क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष एयर क्वालिटी का निम्नतम स्तर देखा गया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें