carandbike logo

नहीं थम रहा जीएसटी इंपैक्टः अब ह्यूंडई ने घटाई कारों की कीमतें, 5.9 प्रतिशत तक कम किए दाम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
GST Price Impact Hyundai Reduces Car Prices By 5 9 Per Cent
ह्यूंडई ने जीएसटी लागू होने के बाद आखिरकार अपनी कारों की कीमतों में कटौती कर दी है. कंपनी ने अभी इन कारों की मॉडल वाइस कीमत साझा नहीं की है, कंपनी ने कारों के दाम 5.9 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं. ह्यूंडई जल्द कारों की डिटेल्ड प्राइस लिस्ट मुहैया कराने वाली है. जानें और कौन से ब्रांड की कार हुई सस्ती?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 8, 2017

हाइलाइट्स

  • जीएसटी के बाद ह्यूंडई ने कारों की कीमतों में 5.9 प्रतिशत की कटौती की है
  • ह्यूंडई इंडिया ने अभी कारों की मॉडल वाइस प्राइस लिस्ट जारी नहीं की है
  • अगले महीने लॉन्च होने वाली न्यू-जेन वर्ना की कीमत पर सबका ध्यान लगा है
1 जुलाई से लागू हुए गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी का ऑटो इंडस्ट्री पर लगातार पॉजिटिव इफैक्ट हो रहा है. देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों के बाद अब ह्यूंडई ने भी अपनी कारों के दाम 5.9 प्रतिशत तक घटा दिए हैं. जीएसटी लागू होने के करीब 1 हफ्ते बाद कंपनी ने इस बैनिफिट की घोषणा की है. ह्यूंडई मोटर इंडिया की कीमतों में कटौती अलग-अलग राज्यों की पहले से चल रही वैट टैक्स व्यवस्था के हिसाब से बदल जाएंगी. 5.9 प्रतिशत का ये प्राइस कट दिल्ली एक्सशोरूम कीमत पर होगा. बता दें कि इन कारों की घटी हुई कीमत 1 जुलाई 2017 से लागू हो चुकी हैं.
 
2017 hyundai creta

 
कंपनी जल्द साझा करेगी मॉडल के हिसाब से नई प्राइस लिस्ट

ह्यूंडई ने अभी कीमतों में कटौती की जानकारी सिर्फ प्रतिशत में दी है, कुछ ही समय में मॉडल के हिसाब से कारों की घटी और बढ़ी कीमत हम आपको मूहैया कराएंगे. माना जा रहा है कि कंपनी नई लॉन्च कारें मसलन ग्रैंड आई10 और एक्सेंट फेसलिफ्ट की कीमतों में भी कमी करने वाली है. इसके साथ ही ह्यूंडई की अपकमिंग कार न्यू-जेन वर्ना की कीमत भी कम होगी, ऐसे में देखना ये है कि कंपनी कार को किस कीमत पर लॉन्च करती है.
 
hyundai xcent prime

 
ऑटोमोटिव कंपनियां पहले ही कर चुकी हैं जीएसटी बैनिफिट का अनाउंसमेंट

स्कॉडा, निसान, टाटा मोटर्स, मारुति सुज़ुकी जैसी बड़ी कार मैन्युफैक्चर कंपनियां पहले ही कारों की कीमतों में बंपर कटौती कर चुकी हैं. लग्ज़री कारों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है ऐसे में लग्ज़री कार कंपनियों ने भी नई प्राइस लिट जारी की है. अब देखना ये है कि ह्यूंडई किन आकर्षक कीमतों पर अपनी कारों को लॉन्च करती है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल