लॉगिन

हीरो मोटोकॉर्प ने हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में चार फर्स्ट रिस्पोंडर वाहन दान किए

हरियाणा के रेवाड़ी और धारूहेड़ा में सरकारी सिविल अस्पतालों में पहली चार बाइक एंबुलेंस दी गई हैं जो Hero Xtreme 200R पर आधारित हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 25, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प की भारत में कोरोनावायरस राहत की दिशा में सीएसआर पहल जारी है. दुनिया की सबसे बड़े दुपहिया वाहन कंपनी ने हरियाणा के रेवाड़ी और धारूहेड़ा के सरकारी सिविल अस्पतालों में चार फर्स्ट रिस्पोंडर वाहन दिए हैं. इन बाइक एंबुलेंस का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को नजदीकी अस्पतालों तक बिना किसी देरी के लाने में किया जाएगा. इन वाहनों को Xtreme 200R पर एक सहायक के रूप में कस्टम-निर्मित किया गया है और कुल मिलाकर हीरो ने ऐसी 60 बाइक एंबुलेंस बनाई हैं.

    8sfqa3tk

    रवि कुमार पिपासिप्टी, प्लांट हेड, धारूहेड़ा और धर्म रक्षित, मानव संसाधन प्रमुख, धारूहेड़ा, हीरो मोटोकॉर्प ने रेवाड़ी के उपायुक्त यशेंद्र सिंह और रेवाड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार माही को चार बाइक सौंपी.

    हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य सूचना अधिकारी विजय सेठी ने कहा, "COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए अपना समर्थन जारी रखते हुए, हीरो मोटोकॉर्प ने मरीजों का के लिए पहली प्रतिक्रिया वाहनों को सौंपने की एक बड़ी पहल शुरू की है. वाहनों को डिज़ाइन और डेवेलप करने की इस पहल में हीरो मोटोकॉर्प के जयपुर स्थित इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के इंजीनियर्स का साथ गुरुग्राम स्थित कंपनी के न्यू मॉडल सेंटर ने दिया है. पहला रिस्पोंडर वाहन उन सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ आता है जो तत्काल सहायता प्रदान करते हैं."

    यह भी पढ़ें: BS6 हीरो एचएफ डीलक्स को मिले तीन नए वेरिएंट

    u3mp40dg

    वाहन में स्ट्रेचर, फर्स्ट-एड किट, फायर एक्सटिंग्यूशर, वायरलेस पीए सिस्टम और बहुत कुछ के साथ फिट किया गया है.

    बाइक की बाईं ओर मरीज़ के हिसाब से तैयार किया गया है और इसपर फोल्ड होने वाला हुड भी लगा है. इस दो-पहीया एंबुलेंस में अलग होने वाला फर्स्ट-एड किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, आग बुझाने वाला यंत्र और कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एलईडी फ्लैश लाइट्स, फोल्ड होने वाली बीकन लाइट, इमरजेंसी में जनता के बीच घोषणा करने के लिए वायरलेस सिस्टम और सायरन शामिल हैं. Hero Xtreme 200R में 199.6 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 18.1 bhp और 17.1 Nm पीक टॉर्क बनाता है. नए वाहन के अतिरिक्त वजन का मतलब है कि इंजन अब को अधिक मेहनत करनी होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें